UP पुलिस की 89 लोगों पर नजर, PM मोदी के वाराणसी दौरे में खलल की आशंका
- पीएम मोदी के प्रस्तावित वाराणसी दौरे के विरोध या किसी तरह के उपद्रव की अटकलतों को ध्यान में रखते हुए वाराणसी पुलिस-प्रशासन ने 89 लोगों की सूची तैयार की है. विभिन्न राजनीतिक दलों, संगठनो और संस्थाओं से जुड़े इन 89 लोगों को लेकर पुलिस और मुसतैद हो गई है. इन सभी लोगों की निगरानी भी बढ़ा दी गई है

वाराणसी : प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को वाराणसी दौरे पर जा रहे हैं. पीएम के प्रस्तावित दौरे के विरोध या किसी तरह के उपद्रव की अटकलतों को ध्यान में रखते हुए वाराणसी पुलिस-प्रशासन ने 89 लोगों की सूची तैयार की है. विभिन्न राजनीतिक दलों, संगठनो और संस्थाओं से जुड़े इन 89 लोगों को लेकर पुलिस और मुसतैद हो गई है. इन सभी लोगों की निगरानी भी बढ़ा दी गई है. इलाके के सभी थानों में इन लोगों की सूची भेज दी गई है. इसके साथ ही थाना प्रभारी और उप निरीक्षक इन पर नजर बनाये हुए हैं.
इन चयनित लोगों द्वारा कार्यक्रम में खलल डालने या कानून व्यवस्था को बाधित करने पर तुंरत कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं. बता दें कि पीएम के कार्यक्रम के पहले पुलिस इन्हें नजरबंद भी कर सकती है. वहीं समाजवादी पार्टी की ओर से कई मुद्दों को लेकर 15 जुलाई को प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन करने वाली है. इसको लकेर जिले में खास अलर्ट है. पीएम मोदी और सपा का विरोध प्रदर्शन एक साथ होने पर सपाइयों पर निगरानी अभी से बढ़ा दी गई है. बीते मंगलवार को इन सपा कार्यकर्ताओं की सूची थानों में दे दी गई थी. वहीं जरुरत पड़ने पर इन्हें नजरबंद भी किया जा सकता है, इसके निर्देश भी दिए गये हैं.
वाराणसी: पूर्व छात्रनेता की गोली मार कर हत्या, पूर्व पार्षद ने रची थी साजिश
प्रधानमंत्री अपने वाराणसी दौरे में पहले काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे. इसके बाद वह संपूर्णानंद संस्कृत संस्थान में एक सभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी जापान के साथ भारत के साझे संबंधों के प्रतीक इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर रुद्राक्ष का जापान के राजदूत के साथ उद्घाटन करेंगे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में 1582 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं को लोकार्पण भी करने वाले हैं. पीएम गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दोपहर 3:30 बजे दिल्ली वापस लौट जाएंगे. वहीं यूपी विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री का यूपी में पहला दौरा काफी अहम माना जा रहा है। यह दौरा एक तरह से आगे की सभाओं का शुभारम्भ होने वाला है.
अन्य खबरें
वाराणसी को जाम मुक्त करने को पुलिस अफसरों का हथियार बना ड्रोन कैमरा
PM MODI के दौरे से पहले यूपी CM YOGI ने वाराणसी पहुंच कर तैयारियों का लिया जायजा
वाराणसी: लोहता केराकतपुर में विद्यालय के पास युवक को गोली मारकर बदमाश फरार
UP को बड़ी सौगात देने वाराणसी आ रहे PM मोदी, वर्चुअली साथ जुड़ेंगे जापान के पीएम