अगर पांच महीने नहीं भरा बिजली बिल तो मीटर ऑटोमैटिक हो जाएगा प्रीपेड

Smart News Team, Last updated: Mon, 8th Feb 2021, 5:26 PM IST
  • उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने स्मार्ट मीटर के बकायेदारों पर कार्रवाई के लिए नई रणनीति बनाई है. जिन्होंने लगातार पांच माह तक बिजली का बिल नहीं जमा किया है, ऐसे लोगों का स्मार्ट मीटर अपने आप ही सेंट्रल सर्वर से पोस्टपेड से प्री-पेड में बदल जाएगा. इसके बाद बिना रिचार्ज कराए बिजली का उपयोग नहीं कर पाएंगे.
पांच महीने नहीं तक बिजली बिल नहीं देने पर मीटर ऑटोमैटिक प्रीपेड हो जाएगा. (प्रतिकात्मक फोटो) 

वाराणसी- अब अपने स्मार्ट मीटर का बिल जमा करने में अगर आप लापरवाही कर रहे हैं तो यह आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है. उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने स्मार्ट मीटर के बकायेदारों पर कार्रवाई के लिए नई रणनीति बनाई है. जिन्होंने लगातार पांच माह तक बिजली का बिल नहीं जमा किया है, ऐसे लोगों का स्मार्ट मीटर अपने आप ही सेंट्रल सर्वर से पोस्टपेड से प्री-पेड में बदल जाएगा. इसके बाद बिना रिचार्ज कराए बिजली का उपयोग नहीं कर पाएंगे.

पावर कारपोरेशन के इस नए योजना से पोस्ट पेड स्मार्ट मीटर उभोक्ताओं को भुगतान को लेकर अधिक सतर्क रहना होगा. बताते चलें कि अगर एक बार मीटर कनेक्शन प्री पेड होने पर उसे दोबारा पोस्ट पेड में नहीं बदला जा सकेगा. यूपीपीसीएल ने स्मार्ट मीटर में पहले ही इस फीचर को जोड़ रखा है. स्मार्ट मीटर के इस नए फीचर की जानकारी पिछले दिनों ऊर्जा निगम के चेयरमैन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में अफसरों को दी थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि लखनऊ के शक्ति भवन स्थित स्मार्ट मीटर का सेंट्रल सर्वर बकाया बढऩे पर खुद ही फैसला लेकर स्मार्ट कनेक्शन को पोस्ट पेड से प्री-पेड में बदल देगा. इस फीचर की लांचिंग इसी महीने में होनी है.

वाराणसी : वेबसाइट पर लाइव टेलीकास्ट होगा आईआईटी बीएचयू का दीक्षांत समारोह

बताते चलें कि बकाया न जमा करने वाले स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं को प्रीपेड में बदलने की तैयारी शुरु हो गई है. विभाग ने स्मार्ट मीटर वाले बकाएदारों की सूची तैयार कर ली है. स्मार्ट मीटर वाले दस हजार से ज्यादा बकायेदार लगातार कई महीने से बिजली का बिल नहीं जमा कर रहे हैं. पहले चरण में इन बकाएदारों का कनेक्शन कभी भी प्री-पेड में बदला जा सकता है. स्मार्ट मीटर में ऐसी सुविधा है कि उपभोक्ता पहले रीचार्ज करेंगे. फिर बिजली का उपयोग करेंगे.

वाराणसी : एनसीसी के प्रशिक्षण शिविर में दी गई सैन्य गतिविधियों की जानकारी

वाराणसी : स्मार्ट सिटी योजना के तहत होगा पांडेपुर तालाब का सुंदरीकरण

वाराणसी : जीवन में सुख समृद्धि और खुशहाली का सहयोग बनाती है षटतिला एकादशी

साहित्य जगत में रामधारी सिंह दिनकर के समतुल्य थे साहित्यकार जानकी बल्लभ शास्त्री

BHU फाइनल ईयर की क्लास 17 फरवरी से शुरू, चरणबद्ध तरीके से खोलने की तैयारी

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें