वाराणसी में आकाशीय बिजली गिरने से 22 घंटे बाद शुरू हो सका विद्युत आपूर्ति

Smart News Team, Last updated: Sun, 23rd Aug 2020, 10:58 PM IST
  • वाराणसी के लेढूपुर सारनाथ में शनिवार की रात गिरी थी आकाशीय बिजली. वाराणसी के चोलापुर विद्युत उपकेन्द्र के धौरहरा और धौरसोना फीडर अंतर्गत सैकड़ों गाँवों में 22 घंटे तक बिजली आपूर्ति रही बाधित. लोगों को सहनी पड़ी गर्मी के साथ पानी की किल्लत.
प्रतीकात्मक तस्वीर 

वाराणसी के चोलापुर विद्युत उपकेन्द्र में आकाशीय बिजली गिरने से उपकेन्द्र धौरहरा और धौरसोना फीडर में 22 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप्प रही. जिससे क्षेत्र के लगभग सैकड़ों गाँवों में सप्लाई बाधित थी. बिजली विभाग के लगातार प्रयासक बाद कुछ हिस्सों में आपूर्ति चालू की गई. इस दौरान बिजली आपूर्ति नहीं होने से लोगों को एक तरफ गर्मी का सामना करना पड़ा तो दूसरी तरफ इन क्षेत्रों में पानी की किल्लत भी रही.

ज्ञात हो कि शनिवार की रात करीब नौ बजे चोलापुर उपकेन्द्र के सप्लाई जम्फर और एक्सीलरेटर पर आकाशीय बिजली गिरने से जल गया था. इस दौरान लोग भीषण गर्मी और उमस के कारण बेहाल हो गये तो वहीं बिजली की आपूर्ति न होने के कारण घरों में पानी की किल्लत भी हो गयी. दानगंज, नियार, बेला हाजीपुर, महमूदपुर, सुल्तानपुर, चोलापुर, ताड़ी, अजगरा व धौरसोना सहित लगभग सौ गाँवों में शनिवार की रात नौ बजे से रविवार की शाम सात बजे तक बिजली आपूर्ति न होने के कारण लोगों को गर्मी व उमस के साथ पानी की समस्या का सामना करना पड़ा. क्योंकि बिजली की आपूर्ति नहीं होने से जल निगम की सप्लाई भी नही हो सका.

इस संबंध में एसडीओ बिजली उपेन्द्र कुमार ने बताया कि लेढूपुर मेन फिडर के चोलापुर की आपूर्ति होने वाले फीडर पर आकाशिय बिजली गिरने से जम्फर और एक्सीलेटर जल गया था. गर्मी को देखते हुए दोपहर मे हरहुआ फिल्डर से आपूर्ति देने की कोशिश की गयी लेकिन ओवर लोड के कारण ट्रीप कर गयी. शाम को लेढूपुर में जम्फर और एक्सीलेटर बदलने के बाद आपूर्ति चालू हो सका.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें