वाराणसी : काशी के सेंट्रल जेल की गौशाला को मॉडल बनाए जाने की तैयारी

Smart News Team, Last updated: Tue, 9th Feb 2021, 7:09 PM IST
  • विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत परखने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ रविवार को दो दिवसीय दौरे पर आए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने सोमवार को सेंट्रल जेल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सेंट्रल जेल की गौशाला को मॉडल जॉब गौशाला में तब्दील करने के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (प्रतीकात्मक तस्वीर)

वाराणसी : अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी सोमवार की सुबह 7:00 बजे अचानक सेंट्रल जेल पहुंच गए. बिना किसी पूर्व सूचना के अपर मुख्य सचिव को जेल परिसर में देख अधिकारी व कर्मचारी हड़बड़ा गए.सेंट्रल जेल पहुंचकर प्रमुख सचिव गृह ने कैदियों की बैरक, मैस, अस्पताल और पीने के पानी की व्यवस्था का निरीक्षण जेल कर्मचारियों व अधिकारियों की समस्याएं भी सुनी. जेल अधिकारियों द्वारा उन्हें बताया गया कि मौजूदा समय में सेंट्रल जेल में कैंसर के 7 मरीज है और 70 साल से अधिक उम्र के कैदियों की संख्या भी अधिक इस पर अपर मुख्य सचिव गृह ने जेल की पुरानी दो एंबुलेंस की जगह नई एंबुलेंस की व्यवस्था कराने की मंजूरी दी.

सेंट्रल जेल में मौजूद 77 गाय और बछड़े के रखरखाव को लेकर संचालक गौशाला का निरीक्षण करते समय प्रमुख सचिव गृह ने जेल प्रशासन को मॉडल गौशाला का निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए. इसके लिए उन्होंने जेल के वरिष्ठ अधीक्षक से प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सेंट्रल जेल के बीमार कैदियों के लिए जल्द ही वह दो नई एंबुलेंस की व्यवस्था कर आएंगे इसके लिए भी उन्होंने जेल प्रशासन से प्रस्ताव भेजे जाने के निर्देश दिए. प्रमुख सचिव गृह ने हस्तशिल्प विवाह कृषि कार्य में लगे कैदियों को लगातार प्रोत्साहित करने व उनके पारिश्रमिक के भुगतान में किसी प्रकार की गड़बड़ी न करने के निर्देश दिए.

वाराणसी : प्रतियोगी परीक्षा के छात्रों को आईएएस अधिकारी देंगे मेंटरशिप

इसके बाद प्रमुख सचिव गृह ने जेल परिसर और उसके अंतर्गत बन रहे सरकारी आवासों व बैरकों के निर्माण कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी के साथ जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक सेंट्रल जेल के वरिष्ठ अधीक्षक एके सिंह के अलावा पुलिस प्रशासन और केंद्रीय कारागार प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें