वाराणसी : देश की तीसरी कारपोरेट ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस को चलाने की तैयारी

Smart News Team, Last updated: Sat, 6th Feb 2021, 5:05 PM IST
  • वैश्विक स्तर की कोरोना महामारी के चलते देशभर में लगाए गए संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान से बंद देश की तीसरी कारपोरेट ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस के संचालन को लेकर रेलवे प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है. इसके लिए काशी से इंदौर के बीच यात्रियों की उपलब्धता को लेकर सर्वे किया जा रहा है.
काशी महाकाल एक्सप्रेस (फाइल तस्वीर)

वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से उज्जैन महाकाल के दर्शन कराने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन को गत 16 फरवरी 2020 को पड़ाव कार्यक्रम के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी देकर संचालित की थी. मार्च माह में कोविड-19 के कारण देशभर में लगाए गए लॉकडाउन के चलते इस ट्रेन को बंद कर दिया गया था. अब जबकि कोविड-19 के संक्रमण में कमी आ रही है तो रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन को एक बार फिर से पटरी पर उतारने की तैयारी शुरू कर दी है. 

तेजस एक्सप्रेस ट्रेन की तर्ज पर चलने वाली आधुनिक सुविधाओं से लैस तृतीय श्रेणी वातानुकूलित इस ट्रेन को रेल प्रशासन ने वाराणसी से इंदौर वाया सुल्तानपुर कानपुर झांसी बीना संत हरिदास राम भोपाल उज्जैन होते हुए इंदौर रेलवे स्टेशन तक के लिए संचालित किया था. अब स्टैंड को पुनः संचालित करने को लेकर तैयारी की जा रही है. 

अब वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के बढ़ावा देने को काशी में बनेगा कच्चे माल का बैंक

इस संबंध में आईआरसीटीसी लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि काशी महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन को पुनः संचालित करने के लिए काशी से इंदौर के बीच सर्वे कराया जा रहा है. यात्रियों की संख्या के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. जल्द ही इस ट्रेन को पटरी पर उतारने के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से शेड्यूल जारी किया जाएगा.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें