वाराणसी : लंका और तरना के बीच लाइट मेट्रो चलाने की तैयारी
- प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के दो दिवसीय निरीक्षण दौरे के दौरान पहले चरण के लाइट मेट्रो प्लान को सिद्धांत मंजूरी प्रदान कर दी है. पहले चरण में वाराणसी के लंका और तरना के बीच लाइट मेट्रो चलाने की तैयारी की जा रही है.

वाराणसी : पहले चरण के लाइट मेट्रो प्लान को सैद्धांतिक मंजूरी मिलने के बाद कंप्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान को लागू करते हुए वाराणसी विकास प्राधिकरण ने काशी में लंका से तरना के बीच लाइट मेट्रो संचालित कर दें की दिशा में कदम आगे बढ़ा दिया है.
इस क्रम में शासन की ओर से नए सिरे से मांगे गए प्लान को तैयार करते हुए वाराणसी विकास प्राधिकरण ने पहले चरण में 13 किलोमीटर के रूट का डीपीआर तैयार करने का निर्णय लिया है. वीडीए की ओर से लंका से तरना तक लाइट मेट्रो चलाने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है. यह पूरा प्लान शासन की निगरानी में तैयार किया जा रहा है.
वाराणसी : काशी को 5 थानों व 30 नई चौकियों की मिली सौगात
इसको लेकर इसी सप्ताह शासन की टीम काशी आकर पुराने सर्वे और रिपोर्ट के आधार पर नया प्लान तैयार करेगी. सूत्रों की माने तो लाइट मेट्रो परियोजना में प्रति किलोमीटर 100 से 125 करोड़ रुपए खर्च का आकलन करते हुए पूरी परियोजना में 1500 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया है.
अन्य खबरें
वाराणसी : काशी को 5 थानों व 30 नई चौकियों की मिली सौगात
वाराणसी: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने को प्रदेश सरकार लाएगी अभ्युदय योजना
वाराणसी सर्राफा बाजार में सोना धड़ाम चांदी की चमक बढ़ी, सब्जी मंडी थोक रेट
वाराणसी: डबल मर्डर केस में होगी CBI जांच, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया आदेश