प्रो. आनंद चौधरी बनें काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर

Smart News Team, Last updated: Thu, 31st Dec 2020, 3:28 PM IST
बीएचयू के आयुर्वेद संकाय के शास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर आनंद चौधरी को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर पद पर नियुक्त किया गया है. प्रोफ़ेसर आनंद शुक्रवार को अपना कार्यभार संभालेंगे.
प्रोफ़ेसर आनंद चौधरी को बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर पद पर नियुक्त किया गया है.

वाराणसी. प्रोफेसर आनंद चौधरी को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर के पद पर नियुक्त किया गया है. प्रोफ़ेसर आनंद नए साल में 1 जनवरी से अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे.

प्रोफ़ेसर आनंद आयुर्वेद संकाय में शास्त्र विभाग के अध्यक्ष है और आयुर्वेद शिक्षा पर इनके द्वारा काफी विचार विमर्श किया जाता है. कोरोना काल के दौरान कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के लिए बीएचयू से इन्हें केंद्र का संयोजक बनाया गया था.

UP के धार्मिक मेलों में श्रद्धालुओं के लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य

इसके अलावा पिछले साल प्रोफेसर आनंद चौधरी पर एक छात्रा के द्वारा छेड़खानी और यौन उत्पीड़न का आरोप भी दर्ज करवाया गया था. जिसके लिए लंका थाने में उनके खिलाफ एफआइआर भी दर्ज करवाई गई थी. तब प्रोफेसर आनंद ने इसे अपने खिलाफ साजिश बताया था.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें