वाराणसी: भू माफिया संजय यादव की संपत्ति जब्त, गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
- बताया जा रहा है कि भू माफिया संजय यादव और उसके बेटे सोमनाथ की तकरीबन 2 करोड़ की संपत्ति है. जिसमें तीन मकान और एक जमीन है. इसके अलावा संजय यादव पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे भी दर्ज हैं. भोजूबीर क्षेत्र स्थित भू माफिया संजय यादव की अवैध संपत्ति पर जिलाधिकारी के आदेश पर यह कार्रवाई हुई है.

वाराणसी- जिलाधिकारी के आदेश पर भोजूबीर क्षेत्र में भू माफिया संजय यादव की संपत्ति शिवपुर इंस्पेक्टर राजीव रंजन उपाध्याय द्वारा जब्त की गई. बताते चलें कि यह कार्रवाई गैंगेस्टर एक्ट के तहत की गई. उत्तर प्रदेश सरकार भू माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई कर रही है. इससे पहले भी कई भू माफियाओं पर भी प्रशासनिक कार्रवाई की गाज गिरी है.
बताया जा रहा है कि भू माफिया संजय यादव और उसके बेटे सोमनाथ की तकरीबन 2 करोड़ की संपत्ति है. जिसमें तीन मकान और एक जमीन है. इसके अलावा संजय यादव पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे भी दर्ज हैं. भोजूबीर क्षेत्र स्थित भू माफिया संजय यादव की अवैध संपत्ति पर जिलाधिकारी के आदेश पर यह कार्रवाई हुई है.
वाराणसी: मासूम बेटे की मौत से गुस्साए परिजनों का हंगामा, शव को लेकर धरने पर बैठे
बताते चलें कि इंस्पेक्टर राजीव रंजन उपाध्याय की अगुवाई में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इंस्पेक्टर राजीव रंजन उपाध्याय ने जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया. इस कार्रवाई के बाद से भू माफियाओं में हड़कंप का माहौल है. इससे पहले भी गैंगेस्टर एक्ट के तहत के कई भू माफियाओं की अवैध संपत्ति प्रशासन द्वारा जब्त की जा चुकी है.
वाराणसी मंत्री जी की बिना हेलमेट के स्कूटी चलाने का वीडियो वायरल होने पर बवाल
वाराणसी: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के दोनों प्रवेश द्वार का हो रहा विस्तार
वाराणसी: शराब के नशे में दो युवकों ने कोर्ट में किया हंगामा, गिरफ्तार
वाराणसीः कृषि वैज्ञानिक के घर बम से हमला, दहशत में परिजन, एक आरोपी हिरासत में
अन्य खबरें
वाराणसीः कृषि वैज्ञानिक के घर बम से हमला, दहशत में परिजन, एक आरोपी हिरासत में
वाराणसी की 651 कंपनियों ने किया 300 करोड़ के जीएसटी क्रेडिट का घोटाला, जांच शुरु
वाराणसी सर्राफा बाजार में सोने व चांदी की कीमतों में कभी आई कमी तो कभी हुआ तेज
चार दिवसीय दौरे के लिए आज वाराणसी पहुंचेंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल