राहुल-प्रियंका ने लिया काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद, कहा-BJP झूठ बोलकर मांगती है वोट
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को वाराणसी में रोड शो से पहले काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद राहुल और प्रियंका दोनों वाराणसी में कांग्रेस के प्रत्याशियों में रोड शो किया. इस दौरान राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

वाराणसी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के बाद अब सातवें चरण पर नजर है. यूपी में सत्ता के लिहाज से यह सबसे अहम चरण है. यूपी चुनाव के आखिरी चरण के लिए सपा, बसपा और कांग्रेस ने अपनी-अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. चुनाव प्रचार के लिए भी सभी दलों ने अपना पूरा जोर लगा दिया है. इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को वाराणसी में रोड शो से पहले काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद राहुल और प्रियंका दोनों वाराणसी में कांग्रेस के प्रत्याशियों में रोड शो किया. इस दौरान राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.
राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी आठ सालों से प्रधानमंत्री हैं. प्रधानमंत्री बनने से पहले पीएम मोदी ने रोजगार, 2 करोड़ नौकरियां, किसानों की आय दोगुनी करना, काला धन खत्म करने का वादा किया. उन्होंने 15 लाख रुपए देने की बात भी कही. लेकिन अब ऐसा क्या हो गया है कि वे इस चुनाव में रोजगार, नौकरी और किसानों की आय पर बात नहीं कर रहे हैं?
श्री @RahulGandhi जी और कांग्रेस महासचिव श्रीमती @priyankagandhi जी ने बाबा विश्वनाथ जी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।#काशी_में_राहुल_प्रियंका pic.twitter.com/n6m6bGBwzN
— Bihar Congress (@INCBihar) March 4, 2022
यूक्रेन मामले में राहुल गांधी ने कहा..
राहुल गांधी ने आगे कहा कि हमारे हजारों युवा यूक्रेन में फंसे हैं और वो वीडियो बनाकर मदद मांगते हैं तब नरेंद्र मोदी के लोग कहते हैं कि ये लोग यूक्रेन गए क्योंकि ये हिंदुस्तान के कॉलेज में फेल हो गए. क्या ये हिंदुस्तान के युवा नहीं हैं,क्या आपकी जिम्मेदारी नहीं कि आप उन्हें वापस लाएं.
राहुल ने कहा- भाजपा झूठ बोलकर मांगती है वोट
पूरे देश में हिंदू धर्म की बात होती है, ये हिंदू धर्म क्या है? हिंदू धर्म सच्चाई है, ये हिंदू धर्म के नाम पर नहीं बल्कि झूठ के नाम पर आपसे वोट लेते हैं. हमारे धर्म में कहीं नहीं लिखा है कि देश की जनता के सामने जाकर झूठ बोलो.
कबीर चौरा मठ भी गई प्रियंका
इससे पहले प्रियंका गांधी वाराणसी स्थित कबीर चौरा मठ में भी गईं और वहां शीश नवाए थे. प्रियंका गांधी ने चौरा मठ पहुंचने का वीडियो ट्वीट कर लिखा- "धीरे-धीरे रे मना, धीरे सब कुछ होय, माली सींचे सौ घड़ा, ॠतु आए फल होय."
अन्य खबरें
मुख्तार अंसारी के बेटे ने कहा- सपा सरकार बनने पर अधिकारियों से हिसाब-किताब करूंगा
BJP पर राजभर का तंज, कहा- 10 मार्च को बजेगा गाना मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है...
CM योगी के 20-80 बयान पर राजभर का वार, बोले- 'राम नाम सत्य है, बीजेपी खत्म है'