वाराणसी : वंदे भारत के स्थान पर 31 मार्च तक तेजस एक्सप्रेस चलाएगा रेलवे बोर्ड

Smart News Team, Last updated: Sat, 6th Feb 2021, 4:40 PM IST
  • ओवरहालिंग के चलते रद्द की गई वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी के स्थान पर रेलवे बोर्ड ने शताब्दी एक्सप्रेस के समान सुविधा संपन्न युक्त मिनी हाई स्पीड तेजस एक्सप्रेस को संचालित करने का निर्णय लिया है. रेलवे प्रशासन ने यह रेलगाड़ी आगामी 15 फरवरी से चलाए जाने का निर्णय लिया है.
तेजस एक्सप्रेस (फाइल तस्वीर)

वाराणसी से नई दिल्ली तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन रेलवे बोर्ड ने 14 फरवरी से 45 दिनों के लिए बंद का आदेश जारी किया था. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को कोचो की की सर्विसिंग के लिए लखनऊ वा नई दिल्ली के वर्कशॉप में भेजा जाएगा. 

इस रूट के यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसको लेकर अब रेलवे प्रशासन ने मिनी हाई स्पीड का दर्जा प्राप्त शताब्दी एक्सप्रेस के समान सुख सुविधाओं वाली तेजस एक्सप्रेस को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के स्थान पर संचालित करने का निर्णय लिया है. रेलवे प्रशासन इस ट्रेन को आगामी 15 फरवरी से 31 फरवरी तक के मध्य संचालित करेगा. इसके लिए रेलवे प्रशासन कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के संचालन की समय सारणी जल्द घोषित करेगा. 

वाराणसी में मंडलीय भवन के बजट की निगरानी के लिए कमेटी का होगा गठन

कैंट रेलवे स्टेशन के निदेशक आनंद मोहन ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आगामी 1 अप्रैल से संचालित होगी.  वंदे भारत का सिर्फ एक एक होने से ट्रेन में तेजस के कोच जोड़ने का फैसला किया गया है ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें