वाराणसी कैंट स्टेशन पर बंदरों का कहर, भगाने के लिए आएंगे कलंदर

Smart News Team, Last updated: Tue, 16th Mar 2021, 2:50 PM IST
  • वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर बंदरों के बढ़ते कहर को देखते हुए रेलवे ने यहां कलंदरों को लाने का फैसला किया है, जो अलग-अलग तरह की आवाजें निकालकर उन्हें पकड़ भी सकते हैं.
वाराणसी कैंट स्टेशन पर बंदरों का कहर, भगाने के लिए आएंगे कलंदर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर बंदरों की दिन पर दिन बढ़ती संख्या के कारण यहां बंदरों का कहर भी बढ़ता ही जा रहा है. बंदरों के उत्पात के कारण आए दिन यात्रियों को परेशानियां झेलनी पड़ती हैं, साथ ही यहां कर्मचारी भी बंदरों की समस्या के कारण परेशान रहते हैं. इस मामले को देखते हुए कैंट रेलवे स्टेशन पर कलंदर रखे जाने का विचार किया जा रहा है. कलंदर को लेकर उत्तर रेलवे मंडल को कैंट रेलवे स्टेशन निदेशक द्वारा पत्र भी लिखा गया.

निदेशक ने लखनऊ मंडल को पत्र भेजकर कलंदर के नियुक्त करने की मांग की. बताया जा रहा है कि वर्तमान में कैंट स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों के साथ-साथ यात्री हॉल में भी बंदर अक्सर उत्पात मचाते हुए नजर आते हैं. इससे रेल कर्मियों से लेकर यात्री और बाकी कर्मचारी भी परेशान नजर आते हैं. कभी बंदर यहां यात्रियों के सामान लेकर भाग जाते हैं तो कभी वह रेलवेकर्मियों व यात्रियों को काट लेते हैं. इससे जुड़ी शिकायतें भी आए दिन रेलवे प्रशासन को भेजी जा रही है.

वाराणसी में शिक्षिका के साथ धोखाधड़ी, 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

रेल अधिकारियों के मुताबिक कलंदर अलग-अलग तरह की आवाजें निकालते हैं, साथ ही वह उन्हें पकड़ने की भी कोशिश करते हैं. ऐसे में कलंदरों के आने से बंदरों से निजान पाने की उम्मीद बनी हुई है. मामले के बारे में बात करते हुए कैंट स्टेशन निदेशक आनंद मोहन ने बताया कि इस संबंध में उच्चाधिकारियों को प्रस्ताव भेजा गया है. जल्द ही स्टेशन पर कलंदर नियुक्त किये जाएंगे. कुछ महीने पहले ही नगर निगम की टीम बंदर पकड़ने के लिए स्टेशन आई थी, लेकिन बहुत हद तक उन्हें सफलता नहीं मिली.

अज्ञात तत्वों ने हाईवे पर होली जला की अराजकता फैलाने की कोशिश, पुलिस हुई अलर्ट

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें