लापरवाही: वाराणसी में कुएं के ऊपर बिछा दी रेलवे ट्रैक, बड़ा हादसा टला
- वाराणसी-प्रयागराज रेल मार्ग पर रेलवे विभाग ने कुएं के ऊपर ही रेलवे ट्रैक बिछा दी. गुरूवार सुबह इस ट्रैक से एक यात्री ट्रेन समेत एक मालगाड़ी भी गुजरी. लेकिन गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया.

वाराणसी. वाराणसी-प्रयागराज रेल मार्ग पर रेलवे विभाग ने कुएं को ठीक से पाटे बगैर ही रेल लाइन बिछा दी. जो संचालन शुरू होते ही किसी समय धंस गया. मामला भदोही के गोपीगंज का है. दरअसल, सुबह के समय एक ग्रामीण की धंसे हुए ट्रैक पर नजर पड़ी तो उसने गेटमैन को सूचना दी. जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया. बता दें कि सुबह से उस पटरी से एक यात्री गाड़ी और एक माल गाड़ी गुजर चुकी थी.
मिली जानकारी के मुताबिक, स्थानीय निवासियों ने तत्काल इसकी सूचना रेलवे क्रासिंग पर तैनात गेटमैन को दी. कुछ ही देर में वाराणसी-चौरीचौरा आ रही थी जिसे क्रॉसिंग पर ही रोक दिया गया. सूचना मिलने पर अवर अभियंता भी मौके पर पहुँच कर जाएजा लेने के साथ ही मरम्मत कार्य शुरू करा दिया. करीब आठ घंटे की मरम्मत के बाद रेल मार्ग ठीक किया गया. मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है.
अब 18 नहीं 26 अगस्त को होगी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की प्रवेश परीक्षा
बताया जा रहा है कि इससे पहले इस ट्रैक से सुपरफास्ट और माल गाड़ी गुजर चुकी थी. लेकिन गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ. हालांकि, स्थानीय लोगों ने जब रेलवे को इस बात की सूचना दी तब ट्रैक को ठीक कर लिया गया. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि बड़ा हादसा तो टल गया, लेकिन इस तरह की लापरवाही के लिए जिम्मेदार कौन है ?
अन्य खबरें
प्रतापगढ़ में सीमेंट से लदे मालगाड़ी का रैक पलटा, वाराणसी-लखनऊ रेलवे रूट बाधित
वाराणसी रेलवे स्टेशन पर बढ़े प्लेटफार्म टिकट के दाम, बिना टिकट प्रवेश मना
वाराणसी : रेलवे बुकिंग पार्सल काउंटर का घाटा कवर करा रही प्रवासी मजदूरों की बाइक
वाराणसी: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, ठगे साढ़े तीन लाख रुपये