वाराणसी स्टेशन पर गंदगी फैलाने और बिना मास्क घूमने वालों का कटा चालान
- कैंट रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को बिना मास्क और गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई की गई. रेलवे अधिकारियों ने अभियान चलाकर दो दर्जन यात्रियों से 2,300 रुपए जुर्माना वसूला.

वाराणसी. वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन में गंदगी फैलाना और मास्क न लगाना यात्रियों को भारी पड़ गया. शुक्रवार को स्टेशन निदेशक आनंद मोहन के निर्देश पर स्टेशन परिसर में विशेष अभियान चलाकर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसके तहत कोविड नियमों की अवहेलना करने वाले यात्रियों से जुर्माना वसूला गया. कैंट रेलवे स्टेशन पर मास्क नहीं लगाने और प्लेटफार्म पर गंदगी करने के मामले में दो दर्जन यात्रियों से 2,300 रुपए जुर्माना वसूला गया.
कोविड 19 महामारी के मद्देनजर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा गृह मंत्रालय ने अपने दिशा निर्देश में रेलयात्रियों को रेलवे स्टेशन और ट्रेन में यात्रा के दौरान फेस मास्क लगाए रखना अनिवार्य किया है. इसके बावजूद भी कई यात्री रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. इसी के चलते रेलवे अधिकारियों ने कैंट रेलवे स्टेशन पर संयुक्त अभियान चलाकर प्लेटफॉर्म पर बिना मास्क के यात्रियों को पकड़कर न सिर्फ जुर्माना लगाया बल्कि उन्हें जागरूक भी किया.
रेलवे ने तीन नई ट्रेनें की शुरू, रतलाम से आगरा, उदयपुर और मंदसौर से कोटा का सफर हुआ आसान
वाणिज्य, स्वास्थ्य और आरपीएफ की ओर से चलाए गए संयुक्त अभियान में प्लेटफॉर्म पर बिना मास्क के घूम रहे 15 लोगों पर जुर्माना लगाया गया. अभियान के तहत सर्कुलेटिंग एरिया में सार्वजनिक स्थान पर पेशाब कर रहे ऑटो चालकों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया. दरअसल, हमेशा देखा जाता है कि यात्रा के दौरान लोग ट्रेनों और स्टेशन परिसर को साफ रखने के प्रति अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाते हैं. लंबी दूरी तय कर जब ट्रेनें प्लेटफॉर्म पर पहुंचती है तो यात्री खाने-पीने के सामान, फल के छिलके, खाली पैकेट ट्रेन में ही छोड़ देते हैं. यही नहीं स्टेशन पर भी गंदगी फैलाते हैं. नियमों की अनदेखी कर गंदगी फैलाने वाले ऐसे लोगों को ही सबक सिखाने के लिए रेलवे ने यह अभियान चलाया है.
अन्य खबरें
Navratri 2021: मां दुर्गा के कवच पाठ से मिलता है भक्तों को आरोग्य का वरदान
बिहार उपचुनाव में हुंकार भरेंगे लालू यादव, तारापुर- कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में करेंगे प्रचार
Navratri 2021: नवरात्रि के तीसरे दिन करें मां चंद्रघंटा की आरती, बरसेगी कृपा