Ravidas Jayanti 2022: संत रविदास जयंती से पहले गुलजार हुआ वाराणसी, देशभर से पहुंच रहे श्रद्धालु

Jayesh Jetawat, Last updated: Tue, 15th Feb 2022, 10:03 PM IST
  • संत रविदास जयंती की 645वीं जयंती के मौके पर देशभर से श्रद्धालु वाराणसी पहुंच रहे हैं. काशी में 16 फरवरी को धूमधाम से संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती मनाई जाएगी. 
संत रविदास मंदिर (फोटो- सोशल मीडिया)

वाराणसी: संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती 2022 के मौके पर काशी गुलजार हो गई है. यहां पंजाब समेत पूरे देशभर से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है. संत रविदास की 645वीं जयंती बुधवार 16 फरवरी को वाराणसी के सीरगोवर्धनपुर में मनाई जाएगी. यहां सोमवार से ही कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई राजनेताओं के वाराणसी आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है.

संत रविदास का जन्म सीरगोवर्धनपुर में हुआ था. इसलिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं. 16 फरवरी को रविदास जयंती के मौके पर शहर में झांकी निकाली जाएगी. इसके लिए पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं. वाराणसी में कई रूटों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. सोमवार और मंगलवार को बीएचयू में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विश्वविद्यालय के विद्वान शामिल हुए.

रविदास मंदिर में लगेगा नेताओं का जमावड़ा, CM योगी से लेकर जयंत चौधरी तक टेकेंगे माथा

उत्तर प्रदेश और पंजाब में जारी विधानसभा चुनाव के बीच संत रविदास जयंती पर काशी में राजनेताओं का जमावड़ा रहेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को काशी में रहेंगे. वे सुबह सुबह ही सीरगोवर्धनपुर स्थित संत रविदास मंदिर में मत्था टेकेंगे. फिर यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और उसके बाद हमीरपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

संत रविदास के पंजाब में बड़ी संख्या में भक्त हैं. इसलिए पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भी काशी आएंगे. यहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, आरएलडी चीफ जयंत चौधरी के भी आने की चर्चा है.

 

 

 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें