किसान आंदोलन के लिए वाराणसी पहुंचे RLD के अध्यक्ष को पुलिस ने सभा जाने से रोका
- उत्तर प्रदेश में किसान आंदोलन को मजबूती देने के लिए लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष करघना में आयोजित जनसभा में शामिल होने जा रहे थे. लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह सहित दर्जनों पदाधिकारियों को जंसा पुलिस ने कार्यक्रम स्थल पर शिरकत करने से रोका.

वाराणसी: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरास्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार को किसान आंदोलन के लिए लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह एयरइंडिया विमान से दिल्ली से दोपहर 12:30 बजे वाराणसी पहुंचे. उत्तर प्रदेश में किसान आंदोलन को मजबूती देने के लिए लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के करधना गांव में आयोजित किसान महापंचायत में शिरकत करने जा रहे थे. राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह को जंसा पुलिस ने थाने के सामने रोक दिया. इसके बाद नेताओं में हड़कम मच गया. लोक दल के नेता सभा स्थल पर जाने के जिद पर अड़े रहे. पुलिस व नेताओं के बीच घंटों चले बहस के बाद लोकदल के नेताओं की जिद पुलिस के आगे नही चली. अंततः उन्हें वापस होना पड़ा. नेताओ का दल प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह मुन्ना के अगुवाई में रामेश्वर महादेव दर्शन करने के बाद एयरपोर्ट वापस लौट गए. मौके पर जंसा पुलिस के साथ मिर्जामुराद,कपसेठी,बड़ागांव के एसओ मौजूद रहे.
एयरपोर्ट पर उनके आगमन पूर्व उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रदीप हुड्डा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह मुन्ना उनकी अगवानी के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे. एयरपोर्ट पर आने की जानकारी होते ही उन्हें रोकने के लिए एयरपोर्ट पुलिस भी पहले से ही पहुंच गयी थी. एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने भाजपा के साथ सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि वाराणसी की जनता ऐसे आदमी को अपना सांसद चुनकर प्रधानमंत्री बनाई है, जिसकी जिद के चलते किसानों की मौत हो रही है. आज वाराणसी में किसानों को यही समझाने के लिए आया हूं.
यूपी पंचायत चुनाव: महिला आरक्षण को लेकर चुनाव आयोग ने साफ की स्थिति
क्योंकि यहां ना तो अखिलेश किसानों के साथ खड़े हुए और ना मायावती, आय से अधिक संपत्ति में फंसे हुए नेता भाजपा की बी टीम बनकर भाजपा के साथ काम कर रहे हैं और चुनाव जीतने के बाद भाजपा का ही साथ देते हैं. किसानों के हित की लड़ाई लोकदल लड़ रहा है. वो दिन दूर नहीं जब प्रधानमंत्री की जिद टूटेगी और किसान जीतेगा. उन्होंने यह भी कहा कि वाराणसी के बाद मिर्जापुर सोनभद्र और गोरखपुर में सभा की जाएगी.
कृषि कानूनों पर जेडीयू में दो राय, केसी त्यागी बोले- अनिश्चिकाल के लिए स्थगित हो
पीएम मोदी और सीएम योगी के संसदीय क्षेत्र में सभा कर किसानों को जागरूक करेंगे. वहीं 26 जनवरी की घटना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसान आंदोलन को बदनाम करने के प्रायोजित घटना था. वहीं जनसभा की अनुमति न मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार कोविड का बहाना बनाकर आंदोलन को कुचलना चाहती है ताकि इनकी जो नाकामियां है वह जनता के सामने न आए. सरकार यदि आंदोलन नहीं करने देगी तो हम शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करेंगे.
अन्य खबरें
शौच के लिए गई बुआ-भतीजी की घर लौटते वक्त ट्रेन से कटकर हुई मौत
युवक ने पुलिस पर लगाया पैसे मांगने का आरोप, पुलिस ने किया चालान
वाराणसी सर्राफा बाजार में सोना उछला चांदी पर लगा ब्रेक, आज का मंडी भाव
यूपी पंचायत चुनाव: महिला आरक्षण को लेकर चुनाव आयोग ने साफ की स्थिति