वाराणसी: फर्जी CID अफसर बनकर बुजुर्ग व्यापारी से लूटपाट, मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

Haimendra Singh, Last updated: Sat, 11th Sep 2021, 10:07 AM IST
  • वाराणसी में लूटेरों ने फर्जी सीआईटी अधिकारी बनकर बुजुर्ग व्यापारी से दो गोल्ड की अंगूठी लूट ली. वारदात के समय व्यापारी दोपहर को अपनी दुकान से घर जा रहा था. वाराणसी के सिगरा थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
वाराणसी में फर्जी सीआईटी अफसर बनकर बुजुर्ग व्यापारी से लूटपाट.( सांकेतिक फोटो )

वाराणसी. यूपी के वाराणसी में लूट की एक वारदात सामने आई है जहां लूटेरों ने फर्जी सीआईडी अफसर बनकर हथियार के बल पर एक बुजुर्ग को लूट लिया. वारदात के समय बुजुर्ग अपनी दुकान से घर को जा रहे थे. बुजुर्ग ने घटना को लेकर सिगरा थाना में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है. वाराणसी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, बनारस के शिवपुरवा निवासी दीपक चंदानी एक दुकान चलाते है. बृहस्पतिवार को दोपहर के समय वह दुकान से घर लौट रहा थे कि महमूरगंज स्थित एक अस्पताल के पास कुछ लोगों ने बुजुर्ग व्यापारी को रोका लिया. लोगों ने खुद को सीआईटी अधिकारी बताया. बातचीत के दौरान उन आरोपियों ने बुजुर्ग पर रिवाल्वर तान दी. आरोपी बुजुर्ग से हाथ में अपनी सोने की अंगूठी को उतारकर देने की धमकी देने लगे. व्यापारी दीपक ने दोनों अंगूठी उताकर दे दी.

वाराणसी: ट्रक ट्रांसपोर्ट का सड़क पर अवैध कब्जा, ट्रैफिक जाम बन रहा लोगों का दुश्मन

अंगूठी लूटने के बाद आरोपी रथयात्रा क्षेत्र की ओर भागने लगे. शुक्रवार को बुजुर्ग व्यापारी ने सिगरा थाना में मुकदमा दर्ज कराया. मुकदमे के आधार पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. सिगरा थाना इंस्पेक्टर अनूप शुक्ला ने बताया कि व्यापारी की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मिली सूचना के आधार पर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देख रही है. पुलिस का कहना है आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें