पतेरवां गांव में हुई लाखों की चोरी, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच में जुटी

Smart News Team, Last updated: Wed, 20th Jan 2021, 3:24 PM IST
पतेरवां गांव में चोरों ने बीती रात परिजनों के होते हुए घर में लाखों रुपए की चोरी कर डाली. घटना को अंजाम देने से पहले चोरों ने सभी परिजनों को उनके कमरों में बंद कर दिया. घटना का पता सुबह चला जिसके बाद पुलिस को सूचना दे दी गई.
पतेरवां गांव में चोर नकदी सहित लाखों रुपए के आभूषण चोरी कर ले गए.

वाराणसी. पतेरवां गांव में एक घर में चोरों ने नकदी सहित लाखों रुपए के आभूषण की चोरी कर ली. वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने परिवार जनों को कमरों में बंद कर दिया था. पीड़ित परिवार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार पतेरवां गांव के सुनील मिश्रा के घर पर चोरों ने बीती रात चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. घटना के वक्त सुनील मिश्रा घर की छत पर बने हुए कमरे में सोए हुए थे. इसके अलावा उनके दोनों भाई राजेश और दिलीप अपने- अपने कमरे में थे.

कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप वाराणसी एयरपोर्ट पहुंची, 1.77 हजार वैक्सीन डोज शामिल

चोर घर के पश्चिम दिशा से बाउंड्री पर चढ़ने के बाद टीन शेड पर चढ़कर छत पर आ गए. इसके बाद सीढ़ी से नीचे उतर कर बेडरूम में रखे अलमारी का ताला तोड़कर 21 हजार की नगदी, दो भर का कंगन, ढाई भर का एक मंगलसूत्र, दो सोने की अंगूठी, पांच भर की बाली, तीन सौ ग्राम की एक जोड़ी पायल व करधनी चुरा ले गए.

छात्रों के लिए खुशखबरी, JEE मेन के लिए 12वीं में 75% अंकों की अनिवार्यता हटी

सुनील मिश्रा ने बताया कि सुबह छोटा भाई दिलीप उठा तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था. उसने फोन करके दरवाजा खोलने के लिए कहा. नीचे उतरने पर सारा सामान बिखरा हुआ था. घटना की सूचना पुलिस को दी गई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें