पतेरवां गांव में हुई लाखों की चोरी, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच में जुटी

वाराणसी. पतेरवां गांव में एक घर में चोरों ने नकदी सहित लाखों रुपए के आभूषण की चोरी कर ली. वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने परिवार जनों को कमरों में बंद कर दिया था. पीड़ित परिवार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार पतेरवां गांव के सुनील मिश्रा के घर पर चोरों ने बीती रात चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. घटना के वक्त सुनील मिश्रा घर की छत पर बने हुए कमरे में सोए हुए थे. इसके अलावा उनके दोनों भाई राजेश और दिलीप अपने- अपने कमरे में थे.
कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप वाराणसी एयरपोर्ट पहुंची, 1.77 हजार वैक्सीन डोज शामिल
चोर घर के पश्चिम दिशा से बाउंड्री पर चढ़ने के बाद टीन शेड पर चढ़कर छत पर आ गए. इसके बाद सीढ़ी से नीचे उतर कर बेडरूम में रखे अलमारी का ताला तोड़कर 21 हजार की नगदी, दो भर का कंगन, ढाई भर का एक मंगलसूत्र, दो सोने की अंगूठी, पांच भर की बाली, तीन सौ ग्राम की एक जोड़ी पायल व करधनी चुरा ले गए.
छात्रों के लिए खुशखबरी, JEE मेन के लिए 12वीं में 75% अंकों की अनिवार्यता हटी
सुनील मिश्रा ने बताया कि सुबह छोटा भाई दिलीप उठा तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था. उसने फोन करके दरवाजा खोलने के लिए कहा. नीचे उतरने पर सारा सामान बिखरा हुआ था. घटना की सूचना पुलिस को दी गई है.
अन्य खबरें
कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप वाराणसी एयरपोर्ट पहुंची, 1.77 हजार वैक्सीन डोज शामिल
अगस्त में पूरा होगा विश्वनाथ कॉरीडोर का काम, 2022 में शुरु होगी कानपुर मेट्रो
पंचायत चुनाव: जारी हुआ स्टॉक में डीजल पेट्रोल रखने का शासकीय फरमान
वाराणसी: यूपी कॉलेज में मारपीट और फायरिंग, मचा हड़कंप, छात्र धरने पर बैठे