वाराणसी: VDA बोर्ड ने रोप-वे के प्रस्ताव पर लगाई मुहर, जाम से मिलेगी मुक्ति

Smart News Team, Last updated: Thu, 5th Aug 2021, 12:27 AM IST
  • वाराणसी विकास प्राधिकरण बोर्ड (वीडीए) बोर्ड ने गुरुवार को रोप- वे को प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. प्रस्ताव में कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक रोप-वे की योजना है. इससे बनारस के लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी.
कमिश्नरी सभागार में गुरुवार को वीडीए की बैठक करते कमिश्नर दीपक अग्रवाल और डीएम कौशलराज

वाराणसी.  वाराणसी विकास प्राधिकरण बोर्ड (वीडीए) बोर्ड ने गुरुवार को रोप- वे को प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. प्रस्ताव में कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक रोप-वे की योजना है. यह योजना 424 करोड़  रुपये की है. भारत सरकार की संस्था राइट्स ने सर्वे करके विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाया है.

वीडीए के वीसी राहुल पांडेय ने कहा कि राइट्स की रिपोर्ट के आधार पर रोप-वे से रोज करीब 72 हजार लोग यात्रा कर सकेंगे. इससे ट्रैफिक की समस्या से परेशान काशी को थोड़ी राहत मिलेगी. पाॅयलट प्रोजेक्ट के रूप में इसे कैंट रथयात्रा होते हुए गोदौलिया तक संचालित किया जाएगा. मैट्रो परियोजना के इनकार के बाद रोप-वे का डीपीआर तैयार करने के लिए अलग कंसल्टेंट कंपनी का चयन किया जाएगा.

विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के 80 फीसदी राज्य और 20 प्रतिशत राज्य खर्च करेगा. राज्य सरकार प्रोजेक्ट पर अपने हिस्से का 80 प्रतिशत विकास प्राधिकरण के बजट के माध्यम से खर्च करेगा.वीडीए बोर्ड की मीटिंग के साथ ही अवस्थापना निधी की भी मीटिंग हुई है. इस बैठक में विभिन्न फैसले लिए गए. जिसमें कि 6.90 करोड़ को प्रस्ताव को हरी झंडी दिया गई है. इससे विभिन्न इलाकों में विकास किया जाएगा. 

प्रधानमंत्री आवास योजना‌ के तहत मौजा काकलपुर परगना कटेटहर का कृषि से आवासीय यानी कि मकान बनाने का प्रस्ताव पास किया है. यहां जिला प्रशासन से ढाई हेक्टेयर जमीन ली गई जिसपर कि 1000 फ्लैट बनाए जाएंगे. रविदास पार्क की टिकट के पैसे बढ़ाकर 20 रुपये कर दिए गए हैं. बोर्ड की मीटिंग में सचिव डॉ. सुनील कुमार वर्मा, संयुक्त सचिव परमानंद यादव, टाउन‌ प्लानर मनोज कुमार, अपर नगर आयुक्त देवीदयाल वर्मा, एसडीएम विनोद सिंह के अलावा वीडीए बोर्ड के कई सदस्य शामिल थे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें