काशी में संत बोले-मुसलमान हिंदू संपत्ति वापस कर दें वरना अयोध्या की तरह ले लेंगे

वाराणसी. काशी विश्व मंदिर में रविवार को संतों ने मुस्लिम समाज से कहा कि उनके पास हिंदुओं की जो संपत्ति है उन्हें वापस कर दें नहीं तो जिस तरह अयोध्या वापस ली है वैसे ही ले ये भी ले लेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि यदि मुस्लिम समाज नहीं माना तो उनके द्वारा आंदोलन भी किया जाएगा.
आपको बता दें कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अखिल भारतीय संत समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का रविवार को दूसरा दिन था. जहां सुबह संतों ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में दर्शन के बाद कॉरीडोर देखा. इसके बाद संतों ने श्री काशी विश्वनाथ ज्ञान व्यापी मुक्ति के संकेत दिए.
तीन साल में बनेगा अयोध्या राम मंदिर, निर्माण में सभी धर्म करेंगे सहयोग: चंपत राय
उन्होंने कहा कि हमारी मुस्लिम समाज से अपील है कि जो हिंदुओं का है उसे दे दे नहीं तो आंदोलन करके भी ले लेंगे. इसके अलावा स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने कोरोना वैक्सीन के परीक्षण की बात कहते हुए कहा कि वैक्सीन का पहले हर दृष्टिकोण से परीक्षण होना चाहिए. जब तक किसी प्रकार की हानि की आशंका ना रह जाए तब तक नहीं लगना चाहिए.
बेटियों के लिए मुस्लिम पसर्नल लॉ बोर्ड आया आगे, कहा-मेहर की रकम महिलाओं का हक
इस दौरान जगद्गुरु रामानंदाचार्य, स्वामी राजेश्वरचार्य मावली सरकार, संरक्षक अखिल भारतीय संत समिति, अविचल दास राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय संत समिति, महंत बालक दास, अध्यक्ष व्यास संघ, जितेन्द्रानंद सरस्वती, महामंत्री अखिल भारतीय संत समिति मौजूद रहे.
अन्य खबरें
वाराणसी: भू माफिया संजय यादव की संपत्ति जब्त, गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
वाराणसीः कृषि वैज्ञानिक के घर बम से हमला, दहशत में परिजन, एक आरोपी हिरासत में
वाराणसी : ऐसे तो बिना राशन कार्ड के ही शुरू होगी वन नेशन वन राशन कार्ड की योजना
वाराणसी की 651 कंपनियों ने किया 300 करोड़ के जीएसटी क्रेडिट का घोटाला, जांच शुरु