वाराणसी में बारिश से सड़कें बदहाल, समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने दी धरने की चेतावनी

ABHINAV AZAD, Last updated: Sat, 2nd Oct 2021, 12:43 PM IST
  • समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त को ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि यदि 48 घंटे के अंदर सामने घाट मार्ग की मरम्मत का काम नहीं शुरू हुआ तो कार्यकर्ता सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.
वाराणसी लंका क्षेत्र में ट्रॉमा सेंटर के सामने से लेकर सामने घाट तक सड़क की स्थिति जर्जर है.

वाराणसी. लंका इलाके में ट्रॉमा सेंटर के सामने से लेकर सामने घाट तक सड़क की स्थिति बदहाल है. इस बदहाल और जर्जर सड़क के खिलाफ समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के महानगर महासचिव अमन यादव अगुवाई में कार्यकर्ता नगर आयुक्त से मिले. इस दौरान समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ कार्यकर्ताओं ने 48 घंटों का अल्टीमेटम दिया है.

कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त को ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि यदि 48 घंटे के अंदर सामने घाट मार्ग की मरम्मत का काम नहीं शुरू हुआ तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भरी सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे. समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के महानगर महासचिव अमन यादव ने कहा कि वाराणसी के लंका चौराहे से सामने घाट तक आना जाना दूभर हो गया है. सड़क पर जगह-जगह कचरे का अंबार लगा है. साथ ही उन्होंने कहा कि गड्ढों में कीचड़ युक्त पानी जमा होने के कारण दो पहिया वाहन चालक फिसल कर गिर जा रहे हैं. पिछले एत सप्ताह में तकरीबन दर्जनभर लोग गिरकर चोटिल हो चुके हैं.

बैन के बावजूद वाराणसी एयरपोर्ट के रास्त में धड़ल्ले से चल रही है मांस-मछली की दुकानें

बताते चलें कि पिछले कई दिनों से बिहार समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है. इस लगातार बारिश की वजह से कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति है. इस जलजमाव के वजह से आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वाराणसी के लंका क्षेत्र में स्थिति बद से बदतर हो गई है. लंका इलाके में ट्रॉमा सेंटर के सामने से लेकर सामने घाट तक सड़क की स्थिति जर्जर है. इस जर्जर और बदहाल सड़क के खिलाफ समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. साथ ही कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त को ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि यदि 48 घंटे के अंदर सामने घाट मार्ग की मरम्मत का काम नहीं शुरू हुआ तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भरी सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें