यूपी चुनाव: SBSP ने जारी की 5 उम्मीदवारों की लिस्ट, ओपी राजभर जहूराबाद से लड़ेंगे इलेक्शन

Ankul Kaushik, Last updated: Mon, 31st Jan 2022, 2:36 PM IST
  • यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने 5 प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के अनुसार सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर गाजीपुर की जहूराबाद और उनके बेटे अरविंद वाराणसी की शिवपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.
ओमप्रकाश राजभर (फाइल फोटो)

वाराणसी. समाजवादी पार्टी की सहयोगी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पांच प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और उनके बेटे अरविंद राजभर का नाम है. सुभासपा की पांच प्रत्याशियों की लिस्ट के अनुसार ओमप्रकाश राजभर गाजीपुर की जहूराबाद विधानसभा सीट और उनके बेटे अरविंद राजभर वाराणसी की शिवपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा हरदोई के संडीला विधानसभा से प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी और सीतापुर से मनोज राजवंशी मिश्रिख और बल्हा से ललिता पासवान को सुभासपा ने प्रत्याशी बनाया है.

सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने इस लिस्ट को जारी करते हुए प्रेस कॉनफ्रेंस में कहा है कि अगर उनकी सरकार बनेगी तो वह अपनी पार्टी के कई साथियों को बिना विधायक बनाए ही मंत्री भी बनाएंगे. इसके साथ ही राजभर ने कहा कि किसी बाहरी व्यक्ति को टिकट नहीं दिया गया है और सभी प्रत्याशी सुभासपा के सिंबल पर ही चुनाव लड़ेंगे. वहीं राजभर ने कहा कि अगर प्रदेश में उनकी सरकार बनती है तो वह 6 महीनों के अंदर ही जातिगत जनगणना कराएंगे और इसके साथ ही पुरानी पेंशन भी बहाल करेंगे.

यूपी चुनाव: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मैनपुरी की करहल सीट से नामांकन किया दाखिल

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सपा और सुभासपा का गठबंधन है. साल 2017 के चुनावों में सुभासपा बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ी थी. वहीं सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर को योगी सरकार में मंत्री भी बनाया गया था, हालांकि बाद में बीजेपी और सुभासपा में दरार पड़ गई. इसके बाद वह मंत्री पद से हटा दिए गए और अब वह अखिलेश यादव की सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में सुभासपा 8 सीटों पर चुनाव लड़ी थी जिसमें से उसे 4 सीटों पर जीत मिली थी. जिन चार सीटों पर सुभासपा को जीत मिली थी उनमें कुशीनगर की रमकोला, गाजीपुर की जखनिया व जहूराबाद और वाराणसी की अजगरा विधानसभा सीट पर जीत मिली थी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें