2022 में भागीदारी संकल्प मोर्चा की सरकार बनी तो यूपी में शराब बैन करेंगे ओमप्रकाश राजभर
- यूपी विधान सभा चुनाव 2022 से ठीक पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया है कि अगर उत्तर प्रदेश में भागीदारी संकल्प मोर्चा की सरकार बनी तो वे बिहार की तरह यूपी में भी शराबबंदी लागू की जाएगी.
चौबेपुर/ वाराणसी. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया है कि 2022 में उत्तर प्रदेश में भागीदारी संकल्प मोर्चा की सरकार बनेगी और तब यूपी में भी बिहार की तरह शराबबंदी लागू की जाएगी. योगी आदित्यनाथ सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और इस समय एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के पार्टनर राजभर ने कहा है कि उनकी सरकार बनी तो घरेलू बिजली पांच साल के लिए फ्री कर दी जाएगी. राजभर ने कहा है कि उनकी सरकार में हर बच्चे का स्कूल जाना अनिवार्य होगा और जो अभिभावक बच्चे को स्कूल नहीं भेजेंगे उन पर जुर्माना लगाया जाएगा. राजभर ने चौबेपुर के चंद्रावती में कार्यकर्ता सम्मेलन में ये सारी बातें कहीं.
राजभर ने वाराणसी में संवाददाता सम्मेलन के दौरान राज्य में सरकार चला रही बीजेपी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा. सीएजी रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने कुंभ जैसे धार्मिक काम में भ्रष्टाचार किया है. राजभर ने कहा कि सीएजी की रिपोर्ट में बाइक और ऑटो से मिट्टी ढोने की बात कही गई है. उन्होंने कहा कि अगर कुंभ में घोटाला की जांच हो जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. राजभर यहां तक बोल गए कि अगर जांच के बाद योगी जेल नहीं गए तो वो राजनीति छोड़ देंगे.
एनडी तिवारी हत्याकांड: प्रॉपर्टी डीलर मर्डर में नया खुलासा, इनामी शूटर समेत छह नए नाम शामिल
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उन्होंने गठबंधन के लिए राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टियों के सामने खुला ऑफर रखा है. अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी हो या मायावती की बहुजन समाज पार्टी, जो पार्टी भागीदारी संकल्प मोर्चा को 100 सीट देगी, उसके साथ गठबंधन करेंगे. उन्होंने कहा कि वो अपनी रणनीति का खुलासा अपनी पार्टी एसबीएसपी के स्थापना दिवस पर 27 अक्टूबर को करेंगे. यूपी विधानसभा के अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर बीजेपी से अलग हुए राजभर ने राज्य की छोटी-छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन करके भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया है जिसमें ओवैसी की पार्टी भी शामिल है.
अन्य खबरें
वाराणसी: संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में शुरू होगा हिंदू अध्ययन में मास्टर्स कोर्स
बाढ़ राहत के नाम पर सरकार सिर्फ घोटाला करने की बनाती है योजना- ओम प्रकाश राजभर
शायर मुनव्वर राना का बेटा तबरेज अरेस्ट, चाचा को फंसाने के लिए खुद पर चलवाई थी गोली
प्रयागराज से पटना आ रहे चिनूक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, 20 IAF जवान बाल-बाल बचे