वाराणसी- दिल्ली हाईस्पीड कॉरिडोर को लेकर एसडीएम ने की बैठक

Smart News Team, Last updated: Sat, 27th Mar 2021, 11:37 AM IST
  • एसडीएम मणिकंडन ने बताया कि बैठक में किसानों ने अपनी समस्याओं के बारे में बताया. सबकी सहमति के बाद ही जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो पाएगा.
वाराणसी- दिल्ली हाईस्पीड कॉरिडोर को लेकर एसडीएम ने की बैठक

वाराणसी: वाराणसी से दिल्ली के बीच हाईस्पीड कॉरिडोर को लेकर शुक्रवार को राजातालाब तहसील में एसडीएम की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इस बैठक में नेशनल हाई स्पीड कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों और ग्रामीणों संग बातचीत की गई. साथ ही किसानों की समस्याओं को सुना गया. बता दें कि कॉरिडोर के सर्वे का काम पूरा हो चुका है. वाराणसी-दिल्ली हाई स्पीड कॉरिडोर की लंबाई 865 किमी होगी.

एसडीएम मणिकंडन ने बताया कि बैठक में किसानों ने अपनी समस्याओं के बारे में बताया. सबकी सहमति के बाद ही जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो पाएगा. बैठक में औपचारिक तौर पर विचार विर्मश किया गया है. वहीं, नेशनल हाई स्पीड कॉर्पोरेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर सत्यव्रत पाण्डेय और सब डिविजनल ऑफिसर अनिल शर्मा के मुताबिक 46 तहसील और 700 से अधिक गांव परियोजना में आएंगे.

वाराणसी सर्राफा बाजार में सोना चांदी फिसली, आज का मंडी भाव

परियोजना में शहरी क्षेत्रों में सर्किल रेट से दोगुना और ग्रामीण क्षेत्रों में सर्किल रेट के चार गुना मुआवजा दिया जाएगा. इसके लिए किसानों की सहमति चाहिए. वहीं, समाजसेवी राजकुमार के मुताबिक छोटे किसान अपनी जमीनों को लेकर परेशान हैं. किसानों का कहना है कि सर्किल रेट से चार गुना दाम मिलने के बावजूद उनकी जमीन चली जाएगी.

पेट्रोल डीजल 27 मार्च का रेट: लखनऊ, आगरा, मेरठ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर में तेल के दामों में नहीं हुआ बदलाव

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें