कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप वाराणसी एयरपोर्ट पहुंची, 1.77 हजार वैक्सीन डोज शामिल
- वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह मुंबई के विस्तारा एयरलाइंस के विमान से कोविड-19 वैक्सीन(कोविशील्ड) की दूसरी खेप पहुंची. इसमें 1 लाख 77 हजार 500 कोरोना वैक्सीज की डोज है. बनारस में पहली कोरोना वैक्सीन की खेप 13 जनवरी को पहुंची थी. यह वैक्सीन भी ‘कोविशील्ड’ ही थी.

वाराणसी. वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह 11.40 बजे मुंबई की विस्तारा एयरलाइंस के विमान से कोविड-19 वैक्सीन (कोविशील्ड) की दूसरी खेप पहुंची. इसमें चार मंडल के लिए 1 लाख 77 हजार 500 कोरोना वैक्सीज डोज है. यह बात एयरपोर्ट को नोडल अधिकारी डॉ. मोहम्मद ने बताई है.
दूसरी खेप में आने वाले सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा बनाई गई वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ है. इसकी मैन्युफैक्चरिंग तारिख 10 नवंबर 2020 है. एक्सपायरी डेट 8 मई 2021 है. बनारस को इनमें से कितनी कोविड-19 वैक्सीन मिलेगी अभी यह तय नहीं हुआ है.
वाराणसी एयरपोर्ट पर वैक्सीन आने के बाद अधिकारियों की देख रेख में वैक्सीन के पैकेट को कार्गो टर्मिनल से बाहर निकाल जांच-पड़ताल करने के बाद पाण्डेयपुर जिला अस्पताल के डिविजन ड्रग वेयर हाउस कोल्ड चेन तक पहुंचाया गया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एक बॉक्स में 12 हजार शीशी पैक करके भेजी गई है. वैक्सीन को कोल्ड चेन में रखने के बाद चौदह जिलों को भेजा जाएगा. एयरपोर्ट पर वैक्सीन आने के दौरान पूर्व एसएसपी प्रोटोकॉल अनुराग दर्शन, डिवीजन के नोडल अधिकारी डॉ. अंशु सिंह, एयरपोर्ट नोडल अधिकारी डॉ. शेर मोहम्मद सहित स्वास्थय विभाग के कई अधिकारी थे.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहली कोरोना वैक्सीन की खेप 13 जनवरी को पहुंची थी. पहली खेप में 1 लाख 85 हजार कोविड-19 वैक्सीन की डोज थी. यह कोविड-19 वैक्सीन भी ‘कोविशील्ड’ ही थी.
अन्य खबरें
अगस्त में पूरा होगा विश्वनाथ कॉरीडोर का काम, 2022 में शुरु होगी कानपुर मेट्रो
पंचायत चुनाव: जारी हुआ स्टॉक में डीजल पेट्रोल रखने का शासकीय फरमान
वाराणसी: यूपी कॉलेज में मारपीट और फायरिंग, मचा हड़कंप, छात्र धरने पर बैठे
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव की तारीख को लेकर हंगामा