वाराणसी में बैंको की सुरक्षा का हो रहा निरीक्षण, हर संदिग्ध पर पुलिस की नजर

Smart News Team, Last updated: Mon, 14th Jun 2021, 4:26 PM IST
  • वाराणसी में सुरक्षा का जायजा लेने के लिए थाने के सिपाही से लेकर थानाप्रभारी तक खुद ही बैंकों की सुरक्षा का निरीक्षण करते रहे. सुरक्षा अभियान के दौरान बैंकों का निरीक्षण करते हुए थानेदार ने बताया कि हर संदिग्ध पर पुलिस की नजर है.
वाराणसी में बैंको की सुरक्षा का हो रहा निरीक्षण

वाराणसी। यूपी में लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं को लेकर अब पुलिस भी चौकन्ना हो गई है. सुरक्षा बढ़ाने के तहत पुलिस द्वारा जगह जगह सुरक्षा अभियान चलाए जा रहे हैं. यूपी के वाराणसी शहर में सोमवार को भी सुरक्षा और अपराधिक घटनाओं से बचने के लिए एक अभियान चलाया गया. यह अभियान वाराणसी के बैंकों की सुरक्षा का जायजा लेने के लिए शुरू किया गया है.

सोमवार को शुरू किए गए इस अभियान के तहत शहर में स्थित सभी बैंकों की सुरक्षा और चौकसी का स्तर देखने में लिए मडुवाडीह पुलिस ने एक अभियान चलाया है. सुरक्षा का जायजा लेने के लिए थाने के सिपाही से लेकर थानाप्रभारी परशुराम त्रिपाठी तक खुद ही बैंकों की सुरक्षा का निरीक्षण करते रहे. सुरक्षा अभियान के दौरान बैंकों का निरीक्षण करते हुए थानेदार ने बताया कि हर संदिग्ध पर पुलिस की नजर है. लोग भी सचेत रहें और किसी भी तरह का संदिग्ध दिखने पर पुलिस को सूचना दें.

वाराणसी: भाई के साथ रेस्टोरेंट गई युवती को बदमाशों ने किया अगवा, मुकदमा दर्ज

उन्होंने आगे बताया कि सुरक्षा का ध्यान रखते हुए बैंक में पुलिस की ओर से सुरक्षा निरीक्षण किया जाता है. थाना क्षेत्र में आने वाली बैंक शाखाओं में सुरक्षा संबंधित नियमित रूप से निरीक्षण होता रहता है. बैंक के आस पास मौजूद संदिग्ध नजर आने वालों से पूछताछ भी की जा रही है. बैंक परिसर के अंदर, बाहर और आसपास भी पुलिस फोर्स निगाह रखे हुए है. पुलिस ने लोगों से बैंक के अंदर और बैंक के बाहर खड़े होने का कारण भी पूछा. हांलाकि इस अभियान के दौरान कोई भी संदिग्ध नहीं मिला है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें