वाराणसी: दो महीने पहले फटी सीवर लाइन से बेहाल लोग, किसी ने नहीं ली सुध

Smart News Team, Last updated: Sat, 13th Feb 2021, 7:33 PM IST
  • स्थानीय लोगों ने जिसकी शिकायत अपने क्षेत्रीय सभासद से कई बार की उसके पश्चात स्थानीय लोगों ने समस्या से संबंधित हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र जल संस्थान के महाप्रबंधक को उनके कार्यालय में दिया, जल संस्थान महाप्रबंधक कार्यालय के सचिव ने आश्वस्त किया कि 2 दिनों के अंदर समस्या का समाधान किया जाएगा.
वाराणसी: दो महीने पहले फटी सीवर लाइन से बेहाल लोग, किसी ने नहीं ली सुध

वाराणसी: वाराणसी के सिग्रा थाना क्षेत्र में रानीपुर मोहल्ले में पिछले 2 माह से सीवर लाइन फटने एवं सीवर टंकी के ध्वस्त होने के कारण गलियों में लगातार सीवर की गंदगी गलियों में तैरती रहती है. जिसके कारण स्थानीय लोगों कों गलियों से चलना, अपने घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. साथ ही जल मल से भयंकर बदबू भी उठ रही है, जिससे नागरिकों का अपने घरों में भी रहना मुश्किल हो गया है.

 स्थानीय लोगों ने जिसकी शिकायत अपने क्षेत्रीय सभासद से कई बार की उसके पश्चात क्षेत्रीय नागरिकों ने समस्या से संबंधित हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र भी जल संस्थान के महाप्रबंधक को उनके कार्यालय में दिया, जल संस्थान महाप्रबंधक कार्यालय के सचिव ने आश्वस्त किया कि 2 दिनों के अंदर ध्वस्त सीवर लाइन एवं ध्वस्त सीवर टंकी को ठीक करा दिया जायेगा. 

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 25 फरवरी को छात्रसंघ चुनाव,16 को ऑनलाइन नामांकन

साथ ही उन्होंने संबंधित क्षेत्र के जेई गोविंद को निर्देशित भी किया मौके पर जेई गोविंद ने निरीक्षण भी किया और क्षेत्रीय निवासियों को आश्वस्त किया, कि इसे 2 दिन में ठीक करा दिया जाएगा. लेकिन 1 सप्ताह से अधिक समय हो गया अब तक सीवर लाइन और सीवर टंकी की मरम्मत नहीं हो पाई, जिससे क्षेत्रीय निवासियों में गहरा रोष व्याप्त है. स्थानीय लोगों ने कहां की इस संबंध में जल संस्थान महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव एवं धरना प्रदर्शन करने पर हम मजबूर हो रहे हैं. गली में स्थित मकानों के अंदर सीवर का पानी जाने के कारण किसी भी समय कोई भी हादसा हो सकता है. जिसकी सारी जिम्मेदारी क्षेत्रीय जेई और जल संस्थान की होगी.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें