वाराणसी:शिवपुर पुलिस ने महिला से मारपीट के मामले में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
- पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. शिवपुर पुलिस ने 2 आरोपी अलीम डॉक्टर और शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी भवानीपुर का रहने वाला है. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस ने बताया कि बाकी आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

वाराणसी- निशा नामक महिला ने शिवपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. महिला के पति का नाम शमशेर है और वह शिवपुर थाना क्षेत्र के पिसौर गांव की रहने वाली है. महिला का आरोप है कि उसके दुकान के सामने एक नाला बना है. जो कि बंजर भूमि पर बना है. लेकिन उसके पड़ोसी वकील, मुख्तार, जामलु, करिया, डॉक्टर अलीम और शहजाद ने डंडे व रॉड से उसकी पिटाई कर दी. इस पिटाई में पीड़िता को गंभीर चोट आई है.
पीड़िता ने इस मामले की जानकारी डायल 112 पर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस घायल महिला को अपने साथ शिवपुर थाने लेकर आई. पीड़िता की तहरीर पर शिवपुर पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
वाराणसी में परेशान किसान ने कुर्ते पर लिखकर जताया विरोध, जानें मामला
फिलहाल, पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक शिवपुर पुलिस ने 2 आरोपी अलीम डॉक्टर और शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी भवानीपुर का रहने वाला है. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस ने बताया कि बाकी आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ग्राम प्रधान समेत बाकी पदों के लिए वाराणसी जिले के रिजर्व सीटों की सूची जारी
प्रेमिका के मिलने से इंकार करने पर युवक ने ली नशे की गोलियों की ओवरडोज़
चौकी इंचार्ज की सक्रियता से बिछड़ी किशोरी को कुछ घंटों में परीजनों से मिलाया
अन्य खबरें
यूपी: इस गांव में 27 फीसदी आबादी SC, फिर भी आजादी के बाद से कभी नहीं हुआ आरक्षित
चौकी इंचार्ज की सक्रियता से बिछड़ी किशोरी को कुछ घंटों में परीजनों से मिलाया
वाराणसी में परेशान किसान ने कुर्ते पर लिखकर जताया विरोध, जानें मामला
वाराणसी सर्राफा बाजार में सोना चांदी फिसली, आज का मंडी भाव