पुलिस से परेशान दुकानदारों ने रोका मंत्री स्वाति सिंह का काफिला, लगाई मदद की गुहार
- वाराणसी के दौरे पर पहुंची महिला कल्याण व बाल विकास मंत्री स्वाति सिंह के काफिले को स्थानीय दुकानदारों ने अपनी परेशानी सुनाने के लिए रोक लिया. पुलिस के अधिकारियों के शिकायत लगाते हुए दुकानदारों ने मंत्री से मदद की गुहार लगाई.
_1627915110886_1627915115996.jpeg)
वाराणसी. महिला कल्याण व बाल विकास मंत्री स्वाति सिंह सोमवार की सुबह वाराणसी दौरे पर पहुंची थीं. वे इस दौरान रामनगर में स्थित राजकीय बाल गृह बालक व राजकीय संप्रेक्षण गृह का दौरा करने गई थीं. वहां उन्हें स्थानीय दुकानदारों द्वारा रोक लिया गया और उन्हें अपनी समस्या सुनाने लगे. स्थानीय दुकानदारों ने स्वाति सिंह को बताया कि- कोरोना महामारी के कारण हमें पहले ही बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ऊपर से पुलिस के अधिकारी भी हमें परेशान कर रहे हैं. उनकी इस समस्या को सुनकर मंत्री के साथ मौजूद अधिकारियों ने शिकायत को संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया.
दुकानदारों ने रोका मंत्री स्वाति सिंह का काफिला
किला रोड के दुकानदारों ने स्वाति सिंह के काफिले को राजकीय संप्रेक्षण गृह के पास रोका था. मंत्री के काफिले को रोकने के कारण सुरक्षा बलों और पुलिस अधिकारी तुरंत सतर्क हो गए. स्थानीय दुकानदार मंत्री स्वाति सिंह की गाड़ी के पास पहुंचे और अपनी समस्या बताने लगे. इस दौरान दुकानदारों ने कहा, "कोरोना महामारी के कारण हम पूरी तरह टूट चुके हैं. वीकेंड लाकडाउन को लेकर बनारस में भ्रम फैला हुआ है. इस दौरान जिलाधिकारी ने सोमवार को केवल विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र की दुकानों को बंद करने की बात कही थी. जिलाधिकारी की बात पर ही हम दुकान खोलकर बैठे थे. हमारी दुकान खुली देखने के बाद रामनगर चौकी इंचार्ज जितेंद्र गुप्ता ने हमसे बदसलूकी की."
बबलू चौरसिया जो वहां पान विक्रेता हैं उन्होंने बताया कि चौकी इंचार्ज जितेंद्र गुप्ता ने उनकी कॉलर पकड़ी और जबरन जीप में बैठा लिया. मौके पर मौजूद मंत्री स्वाति सिंह ने दुकानदारों को समझाया और इसकी शिकायत पुलिस के उच्चाधिकारियों से करने का आश्वासन दिया. वहीं एसीपी कोतवाली प्रवीण कुमार सिंह भी मौजूद थे और उन्होंने भी उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया.
इश्क में रोड़ा बने पिता की सबसे बड़ी दुश्मन निकली बेटी, रच दी ऐसी खौफनाक साजिश
दुकानदारों ने विधायक से भी की शिकायत
बता दें कि दुकानदारों ने विधायक सौरभ श्रीवास्तव से भी सोमवार की सुबह पुलिस के इस रवैये की शिकायत की विधायक एक दुकान का उदघाटन करने रामनगर पहुंचे थे. एसीपी कोतवाली प्रवीण सिंह व प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश राय भी मौके पर मौजूद थे. दोनों अधिकारियों ने दुकानदारों की बात सुनकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने उसकी परेशानियां सुनकर पुलिस से कहा कि जब जिलाधिकारी ने केवल विश्वनाथ मंदिर के क्षेत्र की दुकानें बंद करने का आदेश दिया था तो पुलिस रामनगर के दुकानदारों को क्यों परेशान कर रही है. साथ ही उन्होंने पुलिस की कार्य व्यवस्था में सुधार लाने की बात भी कही.
अन्य खबरें
बुजुर्ग मां बाप को औलाद ने घर से निकाला तो पुलिस कमिश्नर ने तुरंत दिलाया इंसाफ, भेजा जेल
मुहर्रम सर्कुलर की भाषा पर विवाद, पुलिस मीटिंग का बॉयकॉट करेंगे मुस्लिम धर्मगुरु
यूपी में इन बिजली उपभोक्ताओं की खैर नहीं, अब घर पुलिस लेकर आएंगे लाइनमैन
UP पुलिस का खुलासा, लूट के लिए की थी महिला और तीन बच्चों की हत्या, कैंची से काटी गर्दन फिर..