जमीन न मिलने पर शुरू की छत पर खेती, कीचन वेस्ट से बनी खाद का किया इस्तेमाल

Smart News Team, Last updated: Mon, 4th Jan 2021, 2:56 PM IST
  • सामाजिक कार्यकर्ता रंजू सिंह ने अपने घर की छत सब्जियों की खेती करती है. साथ ही इसके लिए इस्तेमाल की जाने वाली खाद वो कीचन वेस्ट से स्वयं बनाती हैं. लगातार घटती खेती की जमीन के कारण खेती करने के लिए जमीन उपलब्ध नहीं थीं और दूसरी और खेतों से आने वाली सब्जियों में कीटनाशक काफी ज्यादा मात्रा में पाए जाते हैं.
सामाजिक कार्यकर्ता रंजू सिंह ने अपने घर की छत सब्जियों की खेती करती है.(प्रतीकात्मक फोटो)

वाराणसी. वाराणसी के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता रंजू सिंह ने अपने घर की छत सब्जियों की खेती करती है. साथ ही इसके लिए इस्तेमाल की जाने वाली खाद वो कीचन वेस्ट से स्वयं बनाती हैं. लगातार घटती खेती की जमीन के कारण खेती करने के लिए जमीन उपलब्ध नहीं थीं और दूसरी और खेतों से आने वाली सब्जियों में कीटनाशक काफी ज्यादा मात्रा में पाए जाते हैं. रंजू सिंह ने इन सब समस्याओं का समाधान अपने घर की छत पर सब्जियों में खेती करते हुए किया है.

रंजू सिंह लोक चेतना समिति की निदेशिका और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. सामाजिक कार्यों को लेकर पहले ही काफी सक्रिय रहती हैं. वहीं कोरोना संक्रमण के चलते उन्होंने समय का सदुपयोग करना शुरू किया. उन्होंने घर की छत पर ही खेती करनी शुरू किया है. उन्होंने  मौसमी सब्जी फूलगोभी,  पालक,  लहसुन, मूली, बैगन, टमाटर, सेम,  पत्तागोभी, नीबू और केले उगाएं हैं. इन सब्जियों को दैनिक उपयोग में लाती हैं और ज्यादा होने पर आस पड़ोस के लोगों को भी देती हैं. 

चौंकाने वाला खुलासा: अपराध की दुनिया में भी तेजी से कदम रख रहे तेज आईक्यू वाले बच्चे

रसोई से निकलने वाले दैनिक कचरे के बाहर नहीं फेंकती बल्कि इसका इस्तामाल जैविक खाद के रूप में करती हैं. इससे घर से निकलने वाला कूड़ा भी कम होता है और जैविक खाद भी मिल रही है. उनके इस काम को काफी सराहना मिल रही है और लोग भी उनसे इसको सीखने के लिए आते रहते हैं. बताती हैं कि तीन साल पहले उन्होंने स्थायी गड्डा बनवाया था जिसका इस्तेमाल वो अब कर रही हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें