जमीन न मिलने पर शुरू की छत पर खेती, कीचन वेस्ट से बनी खाद का किया इस्तेमाल
- सामाजिक कार्यकर्ता रंजू सिंह ने अपने घर की छत सब्जियों की खेती करती है. साथ ही इसके लिए इस्तेमाल की जाने वाली खाद वो कीचन वेस्ट से स्वयं बनाती हैं. लगातार घटती खेती की जमीन के कारण खेती करने के लिए जमीन उपलब्ध नहीं थीं और दूसरी और खेतों से आने वाली सब्जियों में कीटनाशक काफी ज्यादा मात्रा में पाए जाते हैं.

वाराणसी. वाराणसी के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता रंजू सिंह ने अपने घर की छत सब्जियों की खेती करती है. साथ ही इसके लिए इस्तेमाल की जाने वाली खाद वो कीचन वेस्ट से स्वयं बनाती हैं. लगातार घटती खेती की जमीन के कारण खेती करने के लिए जमीन उपलब्ध नहीं थीं और दूसरी और खेतों से आने वाली सब्जियों में कीटनाशक काफी ज्यादा मात्रा में पाए जाते हैं. रंजू सिंह ने इन सब समस्याओं का समाधान अपने घर की छत पर सब्जियों में खेती करते हुए किया है.
रंजू सिंह लोक चेतना समिति की निदेशिका और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. सामाजिक कार्यों को लेकर पहले ही काफी सक्रिय रहती हैं. वहीं कोरोना संक्रमण के चलते उन्होंने समय का सदुपयोग करना शुरू किया. उन्होंने घर की छत पर ही खेती करनी शुरू किया है. उन्होंने मौसमी सब्जी फूलगोभी, पालक, लहसुन, मूली, बैगन, टमाटर, सेम, पत्तागोभी, नीबू और केले उगाएं हैं. इन सब्जियों को दैनिक उपयोग में लाती हैं और ज्यादा होने पर आस पड़ोस के लोगों को भी देती हैं.
चौंकाने वाला खुलासा: अपराध की दुनिया में भी तेजी से कदम रख रहे तेज आईक्यू वाले बच्चे
रसोई से निकलने वाले दैनिक कचरे के बाहर नहीं फेंकती बल्कि इसका इस्तामाल जैविक खाद के रूप में करती हैं. इससे घर से निकलने वाला कूड़ा भी कम होता है और जैविक खाद भी मिल रही है. उनके इस काम को काफी सराहना मिल रही है और लोग भी उनसे इसको सीखने के लिए आते रहते हैं. बताती हैं कि तीन साल पहले उन्होंने स्थायी गड्डा बनवाया था जिसका इस्तेमाल वो अब कर रही हैं.
अन्य खबरें
वाराणसी सर्राफा बाजार में सोने में बढोत्तरी चांदी टूटी, क्या है आज का मंडी भाव
पूर्व CM अखिलेश यादव के खिलाफ थाने में तहरीर, BJP कार्यकर्ताओं ने की केस की मांग
खुद को BJP नेता बताने वाले युवकों ने शराब पीकर अस्पताल में किया हंगामा, केस दर्ज
मंडुवाडीह के युवक की हुई संदिग्ध परिस्थितिओं में मौत