वाराणसी : व्यापारी का अश्लील वीडियो बना मांगे 1 लाख रूपए, 2 पुलिसकर्मी अरेस्ट

Smart News Team, Last updated: Fri, 9th Apr 2021, 5:26 PM IST
  • वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में दो पुलिस वाले और एक महिला पर एक व्यापारी का अश्लील वीडियो बना कर पैसा मांगने का आरोप है. साड़ी व्यापारी के शिकायत पर तीनों को गिरफ्तार किया गया है. ऑनलाइन साड़ी बेचने का कारोबार करने वाले अनूप का आरोप लगाया कि दोनों पुलिस वाले महिला के साथ मिलकर फर्जी वीडियो के आधार पर उनसे पैसे की उगाही कर रहे थे. 
दोनों आरोपी पुलिसकर्मी समेत महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. (प्रतिकात्मक फोटो)

वाराणसी- साड़ी व्यापारी अनूप ने दो पुलिसवालों और एक महिला के खिलाफ आईपीसी की चार धाराओं में केस दर्ज करावाया है. ऑनलाइन साड़ी बेचने का कारोबार करने वाले अनूप का आरोप है कि दोनों पुलिस वाले महिला के साथ मिलकर फर्जी वीडियो के आधार पर उनसे पैसे की उगाही कर रहे थे. तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस उनसे कड़ी पूछताछ कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, सोनिया काजीपुरा इलाके के रहने वाले अनूप कुमार साड़ी का ऑनलाइन कारोबार करते हैं. अनुपम अनूप को गुरुवार को भेलूपुर थाना क्षेत्र की बड़ी गैबी की रहने वाली महिला कमला सेठ का फोन आया. दोनों लोगों के बीच में फोन पर साड़ी खरीदने बेचने की बात हुई. महिला कमला सेठ ने साड़ी व्यापारी अनूप को शाम के समय साड़ी लेकर अपने घर बुलाया. अनूप शाम को कमला के घर साड़ी लेकर पहुंचा. अनुप के घर के अंदर पहुंचते ही कमला उनके साथ अश्लील हरकतें करने लगी. घर में पहले से मौजूद पुलिस का वर्दी पहने मानवेंद्र और सादे कपड़े में मौजूद सिपाही सुजान सिंह कमला और अनूप का अश्लील वीडियो बना लिए. वीडियो बनाने के बाद महिला और दोनों पुलिसकर्मियों ने अनूप से 1 लाख रुपए की मांग की. अनूप ने तुरंत 10 रुपए दे कर बाक़ी पैसे शाम को देने की बात कह कर. वहां से चले गए.

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में कोर्ट का पुरातात्विक सर्वेक्षण कराने का आदेश

साड़ी व्यापारी अनूप ने इस बात की जानकारी अपने साथी अजीत बग्गा, अनूप बग्गा और व्यापारी साथियों को दी. रात को 9 बजे बाकी पैसे लेने के लिए पहुंचे मानवेंद्र और सुजान सिंह अनुप के साथ मारपीट करने लगे. इस सारी घटना की जानकारी स्थानी थाना में दर्ज कराया गया. शुरुआती जांच में सिपाही के मोबाइल से बनाई गई वीडियो और 10000 रुपए में से 6000 नकद बरामद हुआ. तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 506 , 384, 392 दर्ज किया गया. फिलहाल, पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है.

टीकाकरण होने के बाद भी वाराणसी सीएमओ वीबी सिंह हुए कोरोना संक्रमित

वाराणसी सर्राफा बाजार में सोना चांदी चमका, क्या है आज का मंडी भाव

शॉर्ट सर्किट से खेत में लगी भयंकर आग, पूरी फसल जलकर राख, लोगों का हंगामा

PM मोदी के गढ़ में इस गांव के लोगों को नहीं है कोरोना का खौफ, पूछो तो कहते हैं..

देवर ने पुलिस थाने में भाभी की मांग भरी, इंस्पेक्टर ने दी चुनरी, जानें मामला

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें