वैक्सीनेशन के दौरान लगे BJP बैनर का सपा ने किया विरोध, लगाया राजनीति करने का आरोप

Smart News Team, Last updated: Wed, 7th Jul 2021, 2:49 PM IST
बजरडीहा स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीनेशन के दौरान बीजेपी के बैनर का सपा ने जमकर विरोध किया. सपाइयों ने वैक्सीनेशन को लेकर भाजपा पर राजनीति करने का आरोप भी लगाया. बैनर नहीं हटने पर कार्यकर्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है.
स्वास्थ्य केंद्र पर विरोध प्रदर्शन के दौरान अधिकारियों से बात करते सपा कार्यकर्ता

वाराणसी. बजरडीहा स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर बीजेपी द्वारा वैक्सीनेशन का पोस्टर लगाए जाने के बाद सपा के कार्यकर्ताओं ने इसका जमकर विरोध किया. कार्यकर्ता अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी का घेराव कर रहे हैं.उन्होंने भाजपा पर वैक्सीनेशन पर राजनीति करने का आरोप लगाया. बैनर नहीं हटाने पर कार्यकर्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी गई है.

जानकारी के अनुसार बजरडीहा के स्वास्थ्य केंद्र पर बीजेपी द्वारा बैनर पोस्टर लगाकर वैक्सीनेशन का कार्य कराया जा रहा. इससे नाराज होकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी का घेराव किया गया. कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में सीएमआई कार्यालय पर ज्ञापन भी दिया.

यूपी चुनाव से पहले पोस्टर वॉर: सपा के खेला होई का भाजपा ने दिया ये जवाब

सीएमआई कार्यालय पर ज्ञापन देने के साथ ही सपाइयों ने पार्टी का बैनर लगाए जाने पर रोक लगाने की मांग की है. इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने बैनर नहीं हटाए जाने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें