पूर्व CM अखिलेश यादव के खिलाफ थाने में तहरीर, BJP कार्यकर्ताओं ने की केस की मांग
- वाराणसी के रामनगर थाने में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के खिलाफ तहरीर देकर केस दर्ज करने की मांग की है. कोरोना वैक्सीन को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर भाजपा कार्यकर्ता आक्रोश में हैं.

वाराणसी. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रविवार को रामनगर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. कोरोना वैक्सीन को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं आक्रोश में हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं का मानना है कि ऐसे बयान से समाज में आरजकता, अशांति फैल सकती है.
वाराणसी, रामनगर प्रतिनिधि के बताया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है और देश के वैज्ञानिकों ने कई सफल प्रयोग के बाद वैक्सीन का निर्माण किया है. वहीं सरकार भी लोगों की सुरक्षा के लिए पूरे देश में टीकाकरण करवाना चाहती है. इसी के साथ बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि सपा के एमएलसी आशुतोष सिन्हा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है जो वह कोरोना को नपुंसक बनाने का टीका बता रहे हैं.
खुद को BJP नेता बताने वाले युवकों ने शराब पीकर अस्पताल में किया हंगामा, केस दर्ज
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रामनगर प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार सिंह को तहरीर देकर अनिवार्य टीकाकरण एक्ट 1892 और महामारी अधिनियम एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. केस दर्ज करने की तहरीर देने में प्रमुख रुप से मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, महानगर मंत्री अनुपम गुप्ता, नंदलाल चौहान, अशोक जायसवाल, मनोज यादव, जितेंद्र यादव, जितेंद्र पांडेय, रितेश राय शामिल थे.
काशी में संत बोले-मुसलमान हिंदू संपत्ति वापस कर दें वरना अयोध्या की तरह ले लेंगे
अन्य खबरें
11 करोड़ हिंदू परिवारों के बीच चलेगा अयोध्या राम मंदिर का निधि संग्रह अभियान
वाराणसी : ऐसे तो बिना राशन कार्ड के ही शुरू होगी वन नेशन वन राशन कार्ड की योजना