यूपी चुनाव नतीजों से पहले SP कार्यकर्ताओं ने EVM से लदी गाड़ी पकड़ी, हंगामा

Pratima Singh, Last updated: Tue, 8th Mar 2022, 9:24 PM IST
  • सोनभद्र के घोरावल में बैलेट बॉक्स से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. दरअसल, मतगणना सेंटर परिसर में बैलेट बॉक्स और बैलेट पेपर से लदी गाड़ी पहुंचने पर सपाइयों ने प्रशासन पर पोस्टल बैलेट बदलने और हेराफेरी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी और प्रदर्शन किया.
UP Election Result से पहले SP कार्यकर्ताओं ने बैलेट पेपर-बॉक्स लदी गाड़ी पकड़ी

वाराणसी: यूपी विधानसभा चुनाव के सातों चरण के मतदान संपन्न हो गए हैं, जिसके परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे. इसी बीच सोनभद्र के घोरावल में बैलेट बॉक्स से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. दरअसल, मतगणना सेंटर परिसर में बैलेट बॉक्स और बैलेट पेपर से लदी गाड़ी पहुंचने पर सपाइयों ने प्रशासन पर पोस्टल बैलेट बदलने और हेराफेरी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी और प्रदर्शन किया.

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन धीरे धीरे उग्र होने लगा, जिसे बढ़ता देख वहां पर पहुंचे एसडीएम ने उन्हें समझाने का प्रयास किया. इसके साथ ही अधिकारी ने प्रत्याशियों को वहां बने स्ट्रांग में बुलाया और रूम में लगी सील को भी दिखाया. लेकिन इसे देखने के बाद भी पार्टी के कार्यकर्ताओं के तेवर कम नहीं हुए और उनके द्वारा धरना प्रदर्शन जारी रहा. 

घोरावल विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रांग रूम का आयोजन पॉलिटेक्निक कॉलेज में किया गया था, जहां सोमवार को वोटिंग के बाद सभी ईवीएम देर रात जमा हो गईं और कमरों में सील लगा दिया गया. वहीं, मंगलवार की दोपहर एसडीएम लिखी टाटा सुमो के साथ एक पिकप पॉलिटेक्निक कॉलेज में जाती नजर आई तभी कॉलेज के बाहर पहले से मौजूद सपाइयों ने दोनों गाड़ियों को रोक लिया.

सपा जिलाध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि एसडीएम लिखी गाड़ी के अंदर मतपेटी और मतपत्र दोनों थे .इसके साथ ही पीछे चल रही पिकअप पर कई बोरों में मतपत्र लदे हुए थे, जिसे देखने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने हंगामा मचा दिया और नारेबाजी के साथ प्रदर्शन करने लगे.

विजय यादव ने मांग किया है कि उन्हें स्ट्रांग रूम के बाहर जगह दी जाए ताकि ईवीएम और वहां रखी मतपेटियों की रखवाली की हो सके. इस पर एसडीएम रमेश कुमार ने सफाई देतेे हुए कहा कि ईवीएम में लगाने वाले मतपत्र जमा करने के लिए वाहन जा रहा था. गाड़ी में मतपत्र लदे हुए नहीं थे बल्कि चुनाव से जुड़ी स्टेशनरी ले जाई जा रही थी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें