यूपी चुनाव नतीजों से पहले SP कार्यकर्ताओं ने EVM से लदी गाड़ी पकड़ी, हंगामा
- सोनभद्र के घोरावल में बैलेट बॉक्स से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. दरअसल, मतगणना सेंटर परिसर में बैलेट बॉक्स और बैलेट पेपर से लदी गाड़ी पहुंचने पर सपाइयों ने प्रशासन पर पोस्टल बैलेट बदलने और हेराफेरी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी और प्रदर्शन किया.

वाराणसी: यूपी विधानसभा चुनाव के सातों चरण के मतदान संपन्न हो गए हैं, जिसके परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे. इसी बीच सोनभद्र के घोरावल में बैलेट बॉक्स से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. दरअसल, मतगणना सेंटर परिसर में बैलेट बॉक्स और बैलेट पेपर से लदी गाड़ी पहुंचने पर सपाइयों ने प्रशासन पर पोस्टल बैलेट बदलने और हेराफेरी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी और प्रदर्शन किया.
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन धीरे धीरे उग्र होने लगा, जिसे बढ़ता देख वहां पर पहुंचे एसडीएम ने उन्हें समझाने का प्रयास किया. इसके साथ ही अधिकारी ने प्रत्याशियों को वहां बने स्ट्रांग में बुलाया और रूम में लगी सील को भी दिखाया. लेकिन इसे देखने के बाद भी पार्टी के कार्यकर्ताओं के तेवर कम नहीं हुए और उनके द्वारा धरना प्रदर्शन जारी रहा.
घोरावल विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रांग रूम का आयोजन पॉलिटेक्निक कॉलेज में किया गया था, जहां सोमवार को वोटिंग के बाद सभी ईवीएम देर रात जमा हो गईं और कमरों में सील लगा दिया गया. वहीं, मंगलवार की दोपहर एसडीएम लिखी टाटा सुमो के साथ एक पिकप पॉलिटेक्निक कॉलेज में जाती नजर आई तभी कॉलेज के बाहर पहले से मौजूद सपाइयों ने दोनों गाड़ियों को रोक लिया.
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 400 घोरावल, जनपद सोनभद्र से सम्बंधित प्रकरण में रिटर्निंग ऑफिसर/उपजिलाधिकारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 400 घोरावल, सोनभद्र द्वारा दी गयी आख्या -@ceoup @ECISVEEP @SpokespersonECI pic.twitter.com/txKYJ2KS2I
— Sonbhadra Police (@sonbhadrapolice) March 8, 2022
सपा जिलाध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि एसडीएम लिखी गाड़ी के अंदर मतपेटी और मतपत्र दोनों थे .इसके साथ ही पीछे चल रही पिकअप पर कई बोरों में मतपत्र लदे हुए थे, जिसे देखने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने हंगामा मचा दिया और नारेबाजी के साथ प्रदर्शन करने लगे.
विजय यादव ने मांग किया है कि उन्हें स्ट्रांग रूम के बाहर जगह दी जाए ताकि ईवीएम और वहां रखी मतपेटियों की रखवाली की हो सके. इस पर एसडीएम रमेश कुमार ने सफाई देतेे हुए कहा कि ईवीएम में लगाने वाले मतपत्र जमा करने के लिए वाहन जा रहा था. गाड़ी में मतपत्र लदे हुए नहीं थे बल्कि चुनाव से जुड़ी स्टेशनरी ले जाई जा रही थी.
अन्य खबरें
UP election: बनारस में सपाइयों ने EVM लदी गाड़ी पकड़ी, अखिलेश और राजभर का DM पर फूटा गुस्सा
बनारस घाट पहुंचा लता मंगेशकर का परिवार, गंगा में विसर्जित की अस्थियां
वाराणसी: साड़ी पॉलिश के कारखाने में लगी भीषण आग, दमकल कर्मी समेत 5 झुलसे
यूपी चुनाव:वाराणसी में वोट डालकर 'मृतक' बोला- मैं जिंदा हूं