मडुवाडीह थाने का निरीक्षण करने पहुंचे वाराणसी SSP, गंदगी देखकर भड़के

Smart News Team, Last updated: Wed, 13th Jan 2021, 5:31 PM IST
  • पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत कप्तान अमित पाठक मडुवाडीह थाने का निरीक्षण करने पहुंचे. मुख्य द्वार पर पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने उन्हें सलामी दी. इससे पहले मुख्य द्वार थाने को गमलों और हरे-भरे पौधों व फूल पत्तियों से सजाया गया.
मुख्य द्वार थाने को गमलों और हरे-भरे पौधों व फूल पत्तियों से सजाया गया.

वाराणसी- बुधवार दोपहर तकरीबन साढ़े 12 बजे अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत कप्तान अमित पाठक मडुवाडीह थाने का निरीक्षण करने पहुंचे. मुख्य द्वार पर पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने उन्हें सलामी दी.

इससे पहले मुख्य द्वार थाने को गमलों और हरे-भरे पौधों व फूल पत्तियों से सजाया गया. इसके अलावा नीचे रेड कारपेट भी लगाया गया. थानेदार परशुराम त्रिपाठी ने कप्तान के गाड़ी का दरवाजा खोलकर कप्तान को कार्यालय की तरफ चलने का इशारा किया. लेकिन कप्तान थानेदार के इशारे की अनदेखी करते हुए छत पर बैरक की तरफ चढ़ने लगे. कप्तान की गाड़ी में गंदगी देखकर थानेदार परशुराम त्रिपाठी को जमकर फटकार लगाई. इसके बाद उनका गुस्सा फूट पड़ा. इसके महज कुछ मिनटों बाद ही कप्तान वहां से निकल गए.

अक्टूबर में परिणाम,अंकपत्र का नहीं नामोनिशान,संपूर्णानंद विश्वविद्यालय का हाल

कप्तान की गाड़ी में गंदगी देखकर थानेदार परशुराम त्रिपाठी को जमकर फटकार लगाई. इसके बाद थानेदार और क्षेत्राधिकारी भेलूपुर चक्रपाणि त्रिपाठी ने तुरंत सफाई कर्मियों को बुलवाकर बैरक की साफ-सफाई करवाई.

नगर निगम को मॉडल के रूप में विकसित करेगा केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय

वाराणसी : अब जापान के बाजारों में सजेगी बनारस की फैब्रिक साड़ियां

UP पंचायत चुनाव: BJP ने जारी की गाइडलाइन, कई दावेदारों के हाथ लगी निराशा

विवादित ढांचा विध्वंस मामले में HC की लखनऊ बेंच में सुनवाई दो हफ्ते के लिए टली

यूपी में खिलाड़ी कल्याण ट्रस्ट बनेगा, एक- दो दिन में रजिस्ट्रेशन होगा पूरा

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें