सिविल ड्रेस में कप्तान ने हंगामा मचा रहे शराबियों को पकड़ा, दारोगा लाइन हाजिर

वाराणसी के नदेसर चौकी प्रभारी अशोक कुमार को एसएसपी अमित पाठक ने लाइन हाजिर कर दिया है. मामला रविवार शाम का है. एसएसपी अमित पाठक किसी कार्य से कही जा रहे थे. देसी शराब की दुकान के बाहर कुछ युवक शराव पी रहे थे. एसएसपी पाठक ने अपनी कार रुकवा कर पास युवकों के पास गये. सिविल ड्रेस में एसएसपी को युवक पहचान ना सके. जिसके बाद चारों युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया. सरेशाम सड़क पर शराब पीते देख कप्तान ने गहरी नाराजगी जताई है.
एसएसपी ने बताया कि शराब दुकान के बाहर अगर इस तरह की गतिविधियां मिली तो पहले चौकी प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी. बावजूद इसके सुधार नहीं हुआ तो थानेदार और क्षेत्राधिकारियों पर भी कार्रवाई तय है. बताया कि शराब दुकान के बाहर इस तरह की लापरवाही के लिए आबकारी विभाग को भी सूचित कर दिया गया है.
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा मोटरसाइकिल चोर, तीन बाइक बरामद
जिला आबकारी अधिकारी को संबंधित फोटोग्राफ्स भेज कर सामान्य दुकानों की जांच के लिए कहा गया है. साथ ही पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. कप्तान ने औचक निरीक्षण और तत्काल कार्यवाई कर अन्य के लिए कड़ा संदेश भी दे दिया है.
नशीला पदार्थ पिलाकर ट्रैक्टर ले भागे बदमाश, कार्रवाई के नाम पर सुस्त पड़ी पुलिस
जानकारी के अनुसार पिछले कुछ समय से लगातार नदेसर चौकी की शराव की खिलाफ मामले आ रहे थे. आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि शाम होते ही युवक यहां रोड़ पर शराब पीने लग जाते है. आपस में अपशब्दो का प्रयोग करते है. महिलाओं का यहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है. साथ ही कभी कभी इन हरकतों की सीमाएं पार हो जाती है. लोगों ने कई बार यहां से शराब की दुकानें हटानें की मांग की है पर कोई कारवाई नहीं हुई. एसएसपी ने खुद इस बात का संज्ञान लिया है. और पुलिस चौकी को चेतांवनी दी है कि ऐसे घटना दोबारा सामने न सके.
वाराणसी में दुर्गा पूजा पंडालों में देवी गीत के साथ गूंजा मिशन शक्ति का संदेश
अब काशी में बनेगा लंकाधीश विभीषण का मंदिर, गुरु शुक्राचार्य की प्रतिमा भी लगेगी
अन्य खबरें
वाराणसी: धूम-धाम से मनाया जायेगा बारावफात पर्व, जुलूस निकालने की इजाजत नहीं
नशीला पदार्थ पिलाकर ट्रैक्टर ले भागे बदमाश, कार्रवाई के नाम पर सुस्त पड़ी पुलिस
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा मोटरसाइकिल चोर, तीन बाइक बरामद
वाराणसी: पीएम स्वनिधि योजना से लोन लेने वाले वेंडरो से वीडियो चैट करेंगे PM मोदी