वाराणसी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, अब सोमवार को खुलेगी कचहरी

Smart News Team, Last updated: Thu, 20th Aug 2020, 7:20 PM IST
  • वाराणसी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट कानपुर के ए डी जे स्टाफ का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कचहरी शनिवार तक के लिए बंद कर दिया गया. अब ये कचहरी पुनः सोमवार को खुलेगा.
प्रतीकात्मक तस्वीर

वाराणसी में कोरोना का रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन यहां लोग कोरोना से संक्रमित पाए जा रहे हैं, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. बृहस्पतिवार को वाराणसी के जिला एवं सत्र न्यायालय के एडीजे के एक कर्मचारी का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया जिसके बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया. वहीं इस रिपोर्ट के बाद वाराणसी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट को शनिवार तक के लिए बंद कर दिया गया. पुनः ये कचहरी सोमवार को खुलेगा.

वाराणसी में काफी तेजी से कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है. चाहें आम हो या खास, सभी व्यक्तियों को कोरोना अपने चपेट में ले ले रहा है. वही वाराणसी के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के एडीजे स्टाफ भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जिसके बाद कोर्ट परिसर को सैनिटाइज कराया जा रहा है तथा उनसे संपर्क में आने वाले लोगों को कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी गई है. वहीं इस रिपोर्ट के बाद उन तमाम लोगों में हड़कंप मच गया है जिनका कचहरी परिसर में आना जाना होता है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें