BHU वीसी आवास के सामने धरना दे रहे छात्रों पर देर रात लाठीचार्ज, 6 छात्र घायल
- पिछले एक सप्ताह से धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों और सुरक्षा गार्डों के बीच धक्का-मुक्की की खबर मिल रही हैं. वहीं धरने पर बैठे छात्रों का कहना है कि सुरक्षा गार्डों और पुलिस ने लाठीचार्ज किया है जिसमें आधा दर्जन छात्रों को चोटे आई हैं. इनका इलाज बीएचयू के अस्पताल में किया जा रहा है.

वाराणसी. बीएचयू कुलपति आवास के बाहर पिछले एक सप्ताह से धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों और सुरक्षा गार्डों के बीच धक्का-मुक्की की खबर मिल रही हैं. वहीं धरने पर बैठे छात्रों का कहना है कि सुरक्षा गार्डों और पुलिस ने लाठीचार्ज किया है जिसमें आधा दर्जन छात्रों को चोटे आई हैं. इनका इलाज बीएचयू के अस्पताल में किया जा रहा है.
छात्रों ने आरोप लगाया है चीफ प्रॉक्टर ओपी राय की मौजूदगी में सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया. लोकतांत्रिक तरीके चल रहे धरने को रोकने की कोशिश की गई है.छात्रों को रात में संभलने का समय भी नहीं दिया गया. कार्रवाई रात के करीब 2:30 बजे की गई जब सभी छात्र सो रहे थे. नींद में सो रहे बच्चों को उठाया गया और लाठी भांजना शुरू कर दिया गया. अचानक हुई इस कार्रवाई के दौरान लोहे के बैरियर छात्रों के पैरों पर गिर पड़े जिससे छात्र चोटिल हो गये. करीब दो घंटे तक तनावपूर्ण स्थिति बनी रही जिसके बाद छात्रों ने धरना दोबारा से शुरू कर दिया.
रात 2:30 बजे कुलपति आवास के बाहर धरने पर बैठे छात्रों को जबरन हटाने की कोशिश की गई. छात्रों का आरोप है कि कुछ को चोटें भी आई हैं और लाठीचार्ज किया गया है.#varansani #BHU @Live_Hindustan pic.twitter.com/97Jh5rO9zj
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) December 11, 2020
बताया जा रहा है की देर रात 50 से ज्यादा बाउंसरों व सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों से धक्का मुक्की शुरू कर दी. इसकी सूचना मिलते ही 250 से ज्यादा छात्र आसपास के छात्रावासों से धरने पर पहुंचे जिसके बाद स्थिति काफी तनाव पूर्ण हो गई थी. छात्रों का आरोप है सुरक्षाकर्मियों ने हमारे साथ गाली-गलौच किया था. रात में हुए घटना के बाद आज सुबह छात्रों ने चीफ प्रॉक्टर का वाहन रोका.
अन्य खबरें
वाराणसी सर्राफा बाजार में सोना चांदी फिसली, क्या है आज का मंडी भाव
वाराणसी: सारनाथ में सड़क हादसे में कार ने मारी बाइक में टक्कर, मां-बच्ची की मौत
बहु ने BHU प्रोफेसर, पूर्व BJP MLC समेत पूरे परिवार पर किया दहेज उत्पीड़न का केस
वाराणसी में कोहरे का कहर, कम विजिविलिटी से विमानों की आवाजाही पर असर