डेढ़ साल पहले कर दी बेटे की हत्या, अब समझौता नहीं करने पर मां को दे रहे जान से मारने की धमकी

Uttam Kumar, Last updated: Sat, 16th Oct 2021, 11:33 AM IST
  • भेलूपुर थाना क्षेत्र के सुदामापुर निवासी गीता सोनकर ने शुक्रवार को अपर पुलिस कमिश्नरेट से शिकायत की है कि डेढ़ साल पहले बेटा का हत्या का आरोपी समझौता नहीं करने पर उनको और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है. इसकी शिकायत उन्होंने खोजवा पुलिस चौकी और भेलूपुर थाने में की लेकिन पुलिस ने शिकायत तक नहीं दर्ज किया.  
प्रतिकात्मक तस्वीर.

वाराणसी. भेलूपुर थाना क्षेत्र के सुदामापुर निवासी गीता सोनकर ने शुक्रवार को अपर पुलिस कमिश्नरेट से शिकायत की है कि डेढ़ साल पहले बेटा का हत्या का आरोपी उनको और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है. इसकी शिकायत उन्होंने खोजवा पुलिस चौकी और भेलूपुर थाने में की लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कारवाई नहीं की. अपर पुलिस कमिश्नरेट  के निर्देश पर पुलिस ने शुक्रवार को तीनों आरोपी ऋषि, राधे और दीपू के खिलाफ पीड़ित को धमकाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है. 

दरअसल ढेड़ साल पहले सुदामापुर निवासी गीता सोनकर की बेटे को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद पीडिता गीता सोनकर ने आरोपियों के खिलाफ भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए भेलूपुर थाना क्षेत्र के सुदामापुर क्षेत्र के रहने वाले राधे यादव,ऋषि सोनकर, दीपू सोनकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पुलिस द्वारा आरोपित घोषित हो जाने के बाद से ही तीनों आरोपी पीडित मां पर समझौता करने के लिए दबाव बनाने लगे. लेकिन पीड़ित मां ने किसी भी तरह के समझौता से इंकार कर दिया.

वाराणसी में मोबाइल छीन भाग रहे लुटेरे को लोगों ने पकड़ा, पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा

पीडिता द्वारा समझौते से इंकार करने के बाद तीनों आरोपी पीडिता गीता सोनकर और उनके परिवार को जान से मरने की धमकी देने लगा. पीडिता ने इसकी शिकायत खोजवा पुलिस चौकी और भेलूपुर थाने में की लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं किया. आरोपी द्वारा धमकी के डरकर पीडित मां ने कुछ दिनों तक अपने बेटे की केस की पैरवी करना भी छोड़ दिया था. इसी बीच आरोपी राधे और ऋषि जेल से जमानत पर बाहर आ गए. 

जेल से बाहर आते हीं उन्होंने फिर से गीता सोनकर और उनके परिवार को धमकाना शुरू कर दिया. धमकी और प्रताड़ना से परेशान होकर पीडिता मां ने न्याय की गुहार के लिए गुरुवार को अपर पुलिस कमिश्नरेट से मिलकर इस बात की शिकायत की. अपर पुलिस कमिश्नरेट के आदेश के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें