VIDEO: काशी में रंगभरी एकादशी पर साधुओं ने श्मशान में चिता की राख से खेली होली
- भगवान शिव की नगरी काशी में रंगभरी एकादशी 2021 पर बुधवार को हरिश्चन्द्र घाट के श्मशान पर साधु संतों और शिव के भक्तों ने चिता की भस्म की राख से होली खेली. आपको बता दें कि इसी दिन भगवान शिव माता गौरा को गौना कराकर पहली बार ससुराल लाते हैं और गणों के साथ होली खेलते हैं.

वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रंगभरी एकादशी धूमधूाम से मनाई जाती है. भोले की नगरी भोले के रंग में रंग जाती है. रंगभरी एकादशी पर बुधवार को वाराणसी के हरिश्चन्द्र घाट के श्मशान पर साधु संतों और शिव के भक्तों ने चिता की भस्म की राख से होली खेली. रंगभरी एकादशी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में वाराणसी में कुछ साधु संत और भोले के भक्त श्मशान की चिता की भस्म की राख से होली खेलते हुए नजर आ रहे है. सभी भगवान शिव के भक्त शरीर पर राख लगाए हुए हैं और मस्ती में झूम रहे हैं. आपको बता दें कि 24 मार्च को रंगभरी एकादशी है. भगवान शिव की नगरी काशी के लिए ये बहुत खास होती है. इसी दिन भगवान शिव माता गौरा को गौना कराकर ससुराल लाते हैं.
वाराणसी में शिवभक्तों ने हरिशचंद्र मसान घाट पर भस्म से होली खेली #holi #varanasi @Live_Hindustan pic.twitter.com/gZWl6YdWLA
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) March 24, 2021
काशी में दिखेंगे होली के अनेक रूप, लठ्ठमार के साथ बिखरेंगे भोजपुरिया होली के रंग
रंगभरी एकादशी पर ही पहली बार माता गौरी विवाह के बाद ससुराल आती हैं. आपको बता दें कि फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को रंगभरी एकादशी कहा जाता है. इसी दिन भगवान शिव और माता गौरी अपने गणों के साथ होली खेलते हैं. इस बार रंगभरी एकादशी 24 मार्च को पड़ी है.
भस्म से होली खेलते शिव भक्त pic.twitter.com/8IZCS5ZUEX
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) March 24, 2021
अमीर बनना चाहते हैं तो होली पर करें ये 10 चमत्कारी उपाय, सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी
मिली जानकारी के अनुसार रंगभरी एकादशी 2021 का शुभ मुहूर्त 24 फरवरी को सुबह 10 बजकर 23 मिनट से शुरू हो रहा है. रंगभरी एकादशी मनाने का मुहूर्त 25 मार्च गुरुवार को सुबह 9 बजकर 47 मिनट तक है. ऐसे में हर जगह रंगभरी एकादशी बुधवार को ही मनाई जा रही है. भगवान शिव के भक्त होली खेल रहे हैं. कहीं रंगों की होली खेली जा रही है तो कहीं पर राख से होली खेल रहे हैं.
अन्य खबरें
होली, शब-ए-बारात, पंचायत चुनाव पर कोरोना की नजर, UP सरकार ने जारी की गाइडलाइंस
होली मनाने के लिए इन लोगों को मोदी सरकार देगी 10 हजार रुपए, जानें डिटेल्स
कोविड को लेकर CM योगी की बैठक, 31 मार्च तक 1 से 8वीं के बच्चों की होली की छुट्टी
UP से दिल्ली-पंजाब चलेंगी कई होली स्पेशल ट्रेन, इस दिन रिजर्वेशन होगा शुरू, फुल लिस्ट