योगी सरकार महंगाई नियंत्रित करने में हुई विफल - ओमप्रकाश राजभर

Smart News Team, Last updated: Mon, 5th Jul 2021, 3:23 PM IST
सोमवार को वाराणसी में प्रेस वार्ता के दौरान सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर रहे कहा कि योगी सरकार महंगाई नियंत्रित करने में विफल हुई है. 2022 के चुनाव में भागीदारी संकल्प मोर्चा की सरकार बनेगी. इनमें 5 साल में 5 मुख्यमंत्री और 20 डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे.
सोमवार को पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने वाराणसी में एक प्रेस वार्ता की.

वाराणसी. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर की सरकार ने सोमवार को सारनाथ स्थित वन विभाग के आवास में प्रेसवार्ता कर योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार महंगाई पर नियंत्रण करने में विफल साबित हो रही है. युवा बेरोजगार हो रहे हैं. पेट्रोल, डीजल, दाल और सरसों के तेल के दाम आसमान छू रहे हैं. लेकिन सरकार की गुंडई अब आम जनता बर्दास्त नहीं करेगी. सूबे में 2022 के विधानसभा चुनाव में भागीदारी संकल्प मोर्चा की सरकार बनेगी. इनमें पांच साल में विभिन्न जातियों के पांच मुख्यमंत्री और 20 डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे.

जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश राजभर शिवपुर और अजगरा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समीक्षा बैठक में शामिल होने आए थे. उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार हर मोर्चे पर असफल है. जो व्यक्ति इनका समर्थन नहीं करता है, उनके खिलाफ मुकदमा लिखकर तानाशाही रवैया अपना रहे हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में भागीदारी संकल्प मोर्चा की सरकार बनती है तो घरेलू बिजली बिल माफ, गरीबों का निःशुल्क इलाज, सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने, सामान्य शिक्षा, अनिवार्य शिक्षा और मुफ्त शिक्षा नीति लागू किया जाएगा.

अखिलेश यादव का BJP पर हमला, कहा- यूपी में सिर्फ महंगाई और भ्रष्टाचार का बोलबाला

प्रेस वार्ता के दौरान एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पिछले चार साल में तीन मुख्यमंत्री बने हैं. भाजपा-बसपा में 6-6 महीने के लिए मुख्यमंत्री बनने का समझौता हुआ था. उन्होंने कहा कि संकल्प मोर्चा में 10 पार्टियां हैं. इनमें आपस में अंतरकलह पैदा नहीं हो इसलिए तय किया गया कि भागीदारी संकल्प मोर्चा की सरकार में 5 साल में 5 सीएम और 20 डिप्टी सीएम बनेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार 69 हजार शिक्षकों की भर्ती को पूरी नहीं कर सकी. अधिकार मांगने पर लखनऊ में शिक्षकों की पुलिस से पिटाई करवा रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें