यूपी के इन जिलों में 20 साल सजा काट चुके कैदी जेल से होंगे रिहा, सुप्रीम कोर्ट का आदेश

Shubham Bajpai, Last updated: Wed, 8th Sep 2021, 9:38 AM IST
  • सुप्रीम कोर्ट ने आगरा और वाराणसी की जेलों में बंद उन कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया है जिन्होंने 20 साल से अधिक अपनी उम्रकैद की सजा काट ली है. ये आदेश दो याचिकाओं की सुनवाई के दौरान दिया.
यूपी के इन जिलों में 20 साल की सजा काट चुके कैदी होंगे रिहा, सुप्रीम कोर्ट ने दिए आदेश

वाराणसी. यूपी की कई जेलों में कई ऐसे कैदी बंद हैं जिन्होंने उम्रकैद के नाम पर 20 साल से अधिक सजा काट ली है, लेकिन उन्हें अभी तक रिहा नहीं किया गया. जिसको लेकर दो रिट याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी. जिसमें आगरा और वाराणसी की जेल में बंद कैदियों की रिहाई को लेकर कहा गया था. जिन पर सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जेके महेश्वरी की पीठ ने सुनवाई की. सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने आदेश दिया है कि इन कैदियों को रिहा किया जाए.

97 कैदियों को अंतरिम जमानत पर रिहा के आदेश

कैदियों की ओर से रिट याचिका दायर की गई. जिसमें कहा गया कि उन्होंने उम्रकैद की 16 साल की सजा पूरी कर ली है, लेकिन इसके बाद भी उन्हें रिहा नहीं किया जा रहा है. जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने 97 कैदियों को अंतरिम जमानत पर रिहा करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

प्रदेश में अगले 6 महीने में योगी सरकार देगी 40 हजार युवाओं को ट्रेनिंग, 51 हजार को नौकरी दिलवाने का लक्ष्य

16 साल होती है उम्रकैद की सजा

आईपीसी के विभिन्न प्रावधानों अनुसार, उम्रकैद की सजा 16 साल होती है, लेकिन कई जेलों में लोग 20 साल से सजा काट रहे हैं उनकी रिहाई नहीं हो रही है. कई कैदियों की उम्र 60 साल से भी अधिक हो गई है लेकिन ऐसे कैदियों को भी रिहा नहीं किया गया. 

सीएम योगी का निर्देश, डेंगू और अन्‍य वायरल बीमारियों की रोकथाम के लिए हो जरूरी इंतजाम

बता दें कि इससे पहले एक आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने 60 साल से अधिक उम्र के कैदियों को रिहा करने के आदेश दिए थे, लेकिन यूपी सरकार ने इसे मानने से इंकार कर दिया था और कैदियों की रिहाई नहीं की थी.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें