वाराणसी के रिंग रोड पर मिली संदिग्ध लाश, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम
वराणसी. शहर के रिंग रोड पर एक संदिग्ध युवक की लाश मिली. लाश की जानकारी आस-पास के लोगों ने नजदीकी पुलिस को दी और पुलिस मौके पर पहुंची. घटना स्थल पर पहुंचते ही पुलिस ने मामले की जांच के लिए नजदीकी लोगों से बात की और शव की शिनाख्त की कोशिश की. पुलिस की काफी छानबीन के बाद शव की शिनाख्त नहीं हुई है.
बता दें कि वाराणसी के जंसा थाना के सजोई गांव के लोग जब सुबह रोड पर आए तो उन्हें वहां एक संदिग्ध लाश देखने को मिली. इस शव के सिर से काफी खून बह रहा था, जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि इसकी मौत गोली लगने से हुई है. बाद में इस मामले की जनाकरी पुलिस को दी गई और सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. हालांकि सिर में गोली लगने की बात को घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने नकार दिया कि संदिग्ध युवक की मौत गोली लगने से नहीं हुई है.
मौके पर पहुंची जंसा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस के अनुसार युवक के सिर से काफी खून बह रहा था. सिर में गोली लगने की बात को फॉरेंसिक टीम ने नकार दिया है. ऐसा लग रहा है युवक की मौत रिंग रोड के पास किसी वाहन के धक्के से या फिर ओवर ब्रिज से नीचे गिरने से हुई होगी.
वाराणसी वीकेंड कर्फ्यू में दुकान खोलने वालों पर पुलिस का बड़ा एक्शन, हड़कंप
अन्य खबरें
पेट्रोल कीमत के विरोध में कांग्रेस ने किया PM मोदी के संसदीय कार्यालय का घिराव
UP में पकड़े गए आतंकी तो PM मोदी के वाराणसी दौरे से पहले हाई अलर्ट, तलाशी शुरू
दिल्ली एयरपोर्ट से वाराणसी को उड़ी इंडिगो फ्लाइट पहुंच गई रांची, यात्री परेशान
वाराणसी वीकेंड कर्फ्यू में दुकान खोलने वालों पर पुलिस का बड़ा एक्शन, हड़कंप