वाराणसी: शिक्षक MLC चुनाव की हो रही थी मतगणना, ऑब्जर्वर को आया हार्ट अटैक

वाराणसी. शुक्रवार सुबह एमएलसी चुनाव की मतगणना में लगाए गए आब्जर्वर अजय कुमार की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें शहर के शुभम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. आस पास के लोगों के अनुसार उन्हें हार्ट अटैक आया था जिसके कारण वे बेहोश हो गए थे.
आब्जर्वर को फिलहाल अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना के बाद जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा हॉस्पिटल पहुंचे और मेडिकल स्टाफ को किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने का आदेश दिया.
एमएलसी चुनाव: वाराणसी शिक्षक निर्वाचन पद पर सपा के लाल बिहारी यादव विजयी घोषित
सुबह शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए मतगणना स्थल पर वोटों की गिनती की जा रही थी. गिनती पूरी होने पर सपा के लाल बिहारी यादव ने ओम प्रकाश शर्मा गुटके प्रमोद कुमार मिश्र को 936 वोटों से हरा दिया. केवल उनकी जीत की घोषणा बाकी है.उनकी जीत के बाद सपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई. आब्जर्वर अजय कुमार की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उनकी जीत की आधिकारिक घोषणा फिलहाल नहीं की गई है.
अन्य खबरें
वाराणसी सर्राफा बाजार में सोना चांदी चमका, क्या है आज का मंडी भाव
पेट्रोल डीजल आज 4 दिसंबर का रेट: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर में तेल का दाम बढ़ा
वाराणसी: BHU में छात्रावास खुलवाने की मांग को लेकर भीड़े विवि प्रशासन और छात्र