45 दिन के ब्रेक पर गई वंदे भारत की जगह चलेगी तेजस एक्सप्रेस, किराया 10 फीसदी कम
- नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश के आलमबाग स्थित कार्यशाला में वंदे भारत एक्स्प्रेस के पीओएच यानी फुल ओवर होलिंग के लिए भेजा जाएगा. वंदे भारत एक्स्प्रेस के संचालन को 45 दिनो का ब्रेक दिया गया है. ब्रेक की अवधि में ट्रेन में सफर करने वाले यात्री तेजस एक्सप्रेस में सफर करेंगे.
वाराणसी। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए वंदे भारत की तुलना में तेजस एक्सप्रेस के रैक का सफर बहुत किफायती होगा क्योंकि तेजस एक्सप्रेस के वैकल्पिक रैक का किराया बाकी ट्रेनों की तुलना में 10 फीसदी तक कम होगा. अब वंदे भारत एक्सप्रेस 45 दिन की अवधि के बाद कैंट स्टेशन से नई दिल्ली तक चलेगी. इस ट्रेन का किराया भी रेलवे की वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है. 15 फरवरी से संचालित वंदे भारत एक्स्प्रेस की वैकल्पिक ट्रेन को उसके निर्धारित समय पर ही चलाया जाएगा.
नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश के आलमबाग स्थित कार्यशाला में वंदे भारत एक्स्प्रेस के पीओएच यानी फुल ओवर होलिंग के लिए भेजा जाएगा. वंदे भारत एक्स्प्रेस के संचालन को 45 दिनो का ब्रेक दिया गया है. वाराणसी से नई दिल्ली तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन को 15 फरवरी से 31 मार्च तक रोक दिया गया है. वंदे भारत एक्सप्रेस के ब्रेक की अवधि में ट्रेन में सफर करने वाले यात्री इस देश के कॉरपोरेट सेक्टर की पहली ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में सफर करेंगे.
बड़े ब्रांड के नाम पर धड़ल्ले से बेच रहे थे नकली चायपत्ती, वाराणसी पुलिस ने की छाप
वाराणसी से नई दिल्ली तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में चेयरकार का किराया 1440 रुपये प्रति यात्री और एग्जिक्यूटिव क्लास का किराया 2925 रुपये है. अब वंदे भारत की जगह पर चलने वाली वैकल्पिक ट्रेन तेजस एक्सप्रेस की चेयरकार का किराया 1245 और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2710 रुपये रेलवे द्वारा निर्धारित किया गया है. रेलवे प्रशासन के मुताबिक किराए में अंतर होने पर शेष राशि यात्रियों के खातों में वापस कर दी जाएगी.
वाराणसी: दो महीने पहले फटी सीवर लाइन से बेहाल लोग, किसी ने नहीं ली सुध
लखनऊ के सहायक वाणिज्य प्रबंधक मिलन सोनकर ने जानकारी देते हुए कहा कि वैकल्पिक ट्रेन में सफर करने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों को किराए का अंतर वापस किया जाएगा. इसके लिए रेलवे खिड़की पर बने टिकट की शेष राशि करेंट काउंटर से दी जाएगी.वहीं, ई- टिकट का अंतर स्वतः खाते में चला जाएगा.
अन्य खबरें
वाराणसी : इंडिया साइकिल फॉर चेंज में शामिल हुए नामचीन एथलीट
वाराणसी : काशी के गौपालकों को देने को गुजरात से आई गीर गाय
वाराणसी : दूल्हा बनेंगे बाबा विश्वनाथ, बसंत पंचमी को होगा लगनोत्सव