वाराणसी में चोरों का आतंक, मोबाइल की दुकान से उड़ाया लाखों का सामान, FIR दर्ज

Smart News Team, Last updated: Sat, 13th Feb 2021, 5:01 PM IST
  • मंडुवाडीह क्षेत्र के दो अलग इलाकों में एक मोबाइल की दुकान का ताला तोड़ लाखों का माल लूट लिया, वहीं दूसरी तरफ चोर एक व्यक्ति के घर के बाहर से ही उसकी बाइक ले उड़े
सब्जी मंडी की आढ़त से पूर्व सभासद पति नोटों से भरे बैग से पैसे किसी ने चोरी कर लिये.

वाराणसी: वाराणसी में चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अभी हाल ही में दो और नए मामले सामने आए हैं जहां मंडुवाडीह क्षेत्र के दो अलग इलाकों में एक मोबाइल की दुकान का ताला तोड़ लाखों का माल लूट लिया, वहीं दूसरी तरफ चोर एक व्यक्ति के घर के बाहर से ही उसकी बाइक ले उड़े. पहला मामला मंडुवाडीह क्षेत्र के चितईपुर चुनार रोड पर स्थित एक मोबाइल की दुकान में हुआ. चोर दुकान के चैनल और पीछे के गेट का ताला तोड़ कर अंदर घुसा और दुकान में रखे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चुरा लिए जिनकी कीमत लाखों की थी. 

मामले की जानकारी के अनुसार संजीव कुमार वैष्णो नगर कॉलोनी का निवासी है जिसकी चितईपुर चुनार रोड पर इमारत के बेसमेंट में मोबाइल की दुकान है. शनिवार को सुबह संजीव जब अपनी दुकान खोलने पहुंचा तो उसने की चैनल का दरवाज़ा खुला है और दुकान के पिछले दरवाजे की कुंडी भी टूटी हुई थी. चोर दुकान में रखा लाखो का सामान ले जा चुके थे.संजीव ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी.सूचना मिलते ही बीएलडब्लू चौकी इंचार्ज रामपूजन बिन्द व एस आई जितेंद्र मौर्य पुलिस टीम के साथ पहुँचे.

वाराणसी यातायात पुलिस ने शुरू की अब हर कोई पुलिस सर्विस, आम लोग भी होंगे ट्रैफिक पुलिस के सहयोगी

जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में 3 चोर रात में 2 बजकर 17 मिनट पर दुकान में घुसकर चोरी करते नजर आए. संजीव के अनुसार चोरी हुए सामान में 3 लैपटॉप, 30 पीस नेक बैंड इयरफोन, 30 पीस मोबाइल की बैटरी,कंपनी द्वारा रिपेयरिंग के लिए आये 50 पीस नेकबैंड इयरफोन, गल्ले में रखे हुए 6 हजार रुपयों संग कुछ अन्य एसेसरीज शामिल है.वही दूसरा मामला मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के मड़ौली रोड का है जहां पर फूलचंद्र नाम के व्यक्ति के घर के बाहर से ही बाइक चोरी हो गई. बाइक सोनू प्रजापति नाम के व्यक्ति की थी. 

CM योगी ने किया स्वामित्व योजना का शुभारंभ, जानें कैसे मिलेगी डिजिटल खतौनी

जानकारी के मुताबिक फूलचंद्र के घर पर गत 6 फरवरी को मड़ौली रोड निवासी सोनू प्रजापति मजदूरी का काम करने के लिए आए थे. काम के बाद जब वह बाहर निकले तो घर के बाहर से उनकी बाइक गायब थी. आसपास के क्षेत्र में काफी देर तक खोजबीन के बाद भी जब बाइक नही मिली तो उन्होंने 112 नम्बर और फोन कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस चोरी का मामला दर्ज कर छानबीन में लगी है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें