अगस्त में पूरा होगा विश्वनाथ कॉरीडोर का काम, 2022 में शुरु होगी कानपुर मेट्रो
- उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर के तहत विस्तारीकरण व सुंदरीकरण प्रोजेक्ट का काम तय समय 10 अगस्त तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं.परियोजना के तहत मन्दिर परिसर, मन्दिर चौक, यात्री सुविधा केन्द्र,जलपान केन्द्र, सिटी म्यूजियम, टायलेट ब्लाक, मुमुक्षु भवन, भोगशाला, सेवादल व पुजारी आफिस, नीलकंठ पैवेलियन आदि का विकास होगा.
_1611127699614_1611127703889.jpeg)
वाराणसी. भारतीय जनता पार्टी केन्द्र और राज्य सरकार के महत्वकांक्षी परियोजनाओं मे से एक श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर बहुत ही जल्द बनकर तैयार होने वाला है, इसकी जानकरी उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर के तहत विस्तारीकरण व सुंदरीकरण प्रोजेक्ट का काम तय समय 10 अगस्त तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि अधिकारी निर्माण कार्यों से संबंधित परियोजनाओं का हर माह भौतिक तथा वित्तीय लक्ष्य तय करें। चल रहे कामों के प्रगति की समीक्षा हर पखवाड़े किया जाए.
मुख्य सचिव ने मंगलवार को प्रोजेक्ट मानिटरिंग ग्रुप की बैठक के दौरान मेट्रो परियोजना, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर तथा नमामि गंगे योजना की समीक्षा की. बैठक के दौरान उन्हें बताया गया कि काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर का काम 31.15 फीसदी पूरा हो चुका है. इस महीने के अंत तक 37 फीसदी काम पूरा कर लिया जाएगा.
मणिकर्णिका घाट पर नौ डिग्री झुके रत्नेश्वर महादेव मंदिर के पीछे क्या है रहस्य
इस परियोजना के तहत मन्दिर परिसर, मन्दिर चौक, यात्री सुविधा केन्द्र, स्प्रिचुअल बुक स्टाल, जलपान केन्द्र, टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेन्टर, गेस्ट हाउस, सिटी म्यूजियम, टायलेट ब्लाक, मुमुक्षु भवन, भोगशाला, सेवादल व पुजारी आफिस, नीलकंठ पैवेलियन, वाराणसी गैलरी, मल्टीपरपज हाल, सुरक्षा कार्यालय, यूटीलिटी ब्लाक गोदौलिया गेट, वैदिक केन्द्र, कल्चरल सेन्टर, घाट एरिया आदि का विकास तथा सौन्दर्यीकरण कराया जा रहा है.
छात्रों के लिए खुशखबरी, JEE मेन के लिए 12वीं में 75% अंकों की अनिवार्यता हटी
कानपुर मेट्रो का ट्रायल रन नवंबर के बाद
कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट के बारे में बताया गया कि कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट 30 नवम्बर तक पूरा हो जाएगा. इसके बाद ट्रायल रन किया जाएगा. कामर्शियल रन जनवरी 2022 में शुरू कर देने की संभावना है. मेट्रो में प्रायोरिटी सेक्शन का पायलिंग कार्य पूरा हो गया है. पांच मेट्रो स्टेशन के कानकोर्स स्लैब का काम भी पूरा हो गया है.
आगरा मेट्रो में मेट्रो रेल डिपो तथा पायलिंग का काम तेजी से चल रहा है. नमामि गंगे योजना के बारे में बताया गया कि निर्धारित समय से परियोजनाओं का काम चल रहा है. मुख्य सचिव ने काम को और तेज करने के लिए जिला स्तरीय समितियों की नियमित बैठकें करने के निर्देश दिए. वाराणसी, मथुरा तथा अयोध्या में सांस्कृतिक पर्यटन के विकास कार्यों की समीक्षा भी की गई.
पंचायत चुनाव: जारी हुआ स्टॉक में डीजल पेट्रोल रखने का शासकीय फरमान
आगामी उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2022 को देखते राज्य सरकार अपनी सारी लटकी हुई परियोजनाओं को शुरु करने पर जोर दिया है. उत्तर प्रदेश सरकार का मानना है कि विधानसभा चुनाव से पहले सारी निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूरा कर लिया जाएगा.
मकान मालिक के बेटे ने 11 साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार, रेप आरोपी अरेस्ट
अन्य खबरें
पंचायत चुनाव: जारी हुआ स्टॉक में डीजल पेट्रोल रखने का शासकीय फरमान
वाराणसी: यूपी कॉलेज में मारपीट और फायरिंग, मचा हड़कंप, छात्र धरने पर बैठे
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव की तारीख को लेकर हंगामा
उड़ीसा से दिल्ली जा रहे किसानों का दल वाराणसी में रोका, बॉर्डर सील