वाराणसीः शोरूम में सर्विस के लिए आईं दो बाइकों को चोरों ने उड़ाया, कैमरे में कैद

Smart News Team, Last updated: Thu, 31st Dec 2020, 3:51 PM IST
  • वाराणसी में बीती रात शोरूम में सर्विस के लिए आईं दो बाइकों को चोर उड़ा ले गए. सीसीटीवी कैमरे से साफ हो गया कि तीन चोरों ने इस काम को अंजाम दिया है. पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
वाराणसी में चोरों ने शोरूम में सर्विस के लिए आईं दो बाइकों को उड़ाया.

वाराणसी. वाराणसी में सर्विस के लिए आईं दो बाइकों को चोरों ने शोरूम से उड़ाया. रात के अंधेरे में चोर शोरूम का शटर खोलकर बाइक उड़ा ले गए. सुबह जब लोग शोरूम आये तो उनको शटर का ताला खुला मिला और अंदर से सर्विस के लिए आईं दो बाइक गायब मिलीं. सीसीटीवी कैमरे में तीन चोर दो मोटर साइकिलों को ले जाते दिखे. जिसके बाद पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

चोरी की ये घटना वाराणसी की दौलतपुर नई बस्ती में हुई. नई बस्ती में मिश्रा टीवीएस शोरूम के वर्कशाॅप से बीती रात चोर दो बाइक चुरा ले गए. उमरहा निवासी सेना के जवान ओमप्रकाश यादव की अपाचे ओर पुलिस लाइन निवासी एसटीएफ सिपाही कमलेश यादव की अपाचे आरटीआर मिश्रा शोरूम में सर्विस के लिए आई हुई थीं.

वाराणसी: भोगावीर में पार्किंग के अंदर से चोरों ने उड़ाई चार्टेड अकाउंटेंट की बाइक

शोरूम बंद हो जाने के बाद देर रात चोरों ने शोरूम को ताला तोड़कर अंदर घुसे और सर्विस के लिए आईं दोनों बाइकों को चोर उड़ा ले गए. ये घटना लालपुर-पांडेयपुर थाने से चंद कदम दूर स्थित शोरूम में हुई. सुबह जब शोरूम के कर्मचारी आए तो उनके होश उड़ गए. शटर का ताला टूटा हुआ था और शोरूम में से दो गाड़ी गायब थीं. जिसके बाद शोरूम के मालिक गुड्डू मिश्रा को इस घटना की जानकारी दी.

New Year Party: कितनी शराब ट्रैफिक पुलिस की ड्रिंक ड्राइव चेकिंग में 30 MG आएगी

जिसके बाद शोरूम का सीसीटीवी कैमरा देखा गया. जिसमें साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि देर रात 3 बजे तीन चोर दो मोटरसाइकिल को शोरूम से ले गए. इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई. थानी प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचे और मामले की जांच के लिए शोरूम के कर्मचारियों को पूछताछ के लिए थाने ले गए.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें