वाराणसी: हनुमान मंदिर में दानपात्र से चोरी, पुलिस कर रही जांच
- वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर में चोरों ने नकद रुपयों की दान से छठी बार चोरी की. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

वाराणसी. वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर में चोरों ने नकद रुपयों की दान से छठी बार चोरी की. मंदिर के पुजारी ने बताया कि चोरों ने दानपात्र भी तोड़ दिया है. इससे पहले भी चोर मंदिर में ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.
पुजारी की मानें तो अकसर वे लोग रात को ही यह कार्य करते हैं. उन्होंने बताया कि बीती रात चोरों ने मन्दिर का दानपात्र तोड़कर चढ़ावा का पैसा चुरा लिया. पुजारी राजबली ने आगे कहा कि श्रद्धालुओं द्वारा पैसा चढ़ाया गया था. जिसे चोरों ने रात का सन्नाटा देखते हुए उड़ा लिया.
वाराणसी: एनीमिया से बचाव के किशोरियों को बताए गए घरेलू नुस्खे
राजबली के मुताबित दानपात्र में लगभग बीस हजार रुपये थे. पुजारी ने घटना की जानकारी जंसा पुलिस को सूचना दी. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुचकर जांच में जुट गई. इसके बाद सुबह पूजा करने गये ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी हुई तो इसकी जानकारी पुलिस को दे दी थी.
वाराणसी सर्राफा बाजार में सोने में बढोत्तरी चांदी टूटी, क्या है आज का मंडी भाव
अन्य खबरें
वाराणसी: एनीमिया से बचाव के किशोरियों को बताए गए घरेलू नुस्खे
वाराणसी सर्राफा बाजार में सोने में बढोत्तरी चांदी टूटी, क्या है आज का मंडी भाव
गंगा में गंदगी फैलाने वालों की खैर नहीं, प्राइवेट कंपनी पर 3 करोड़ा का जुर्माना
सावधान! आपको लूटने आ गया फर्जी रेल टिकट ऐप, कहीं आप भी शिकार तो नहीं बन गए