वाराणसी पहुंची तीसरी ऑक्सीजन एक्स्प्रेस, जानें कितना ऑक्सीजन मिला, बाकी लखनऊ रवाना

Smart News Team, Last updated: Mon, 26th Apr 2021, 9:36 PM IST
  • तीसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस 5 टैंकर लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लेकर शाम 7.25 बजे वाराणसी कैंट स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 5 पर पहुंची.
वाराणसी पहुंची तीसरी ऑक्सीजन एक्स्प्रेस, जानें कितना ऑक्सीजन मिला, बाकी लखनऊ रवाना 

वाराणसी: झारखंड के बोकारो से चली तीसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस 5 टैंकर लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लेकर शाम 7.25 बजे वाराणसी कैंट स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 5 पर पहुंची. बताया जा रहा है की ये ऑक्सीजन बनारस मीरजापुर और आजमगढ़ को दिया जायेगा. इसके लिए कैंट स्टेशन पर एक टैंकर उतारने के बाद बचे हुए चार टैंकर लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस 7.45 बजे शाम लखनऊ के लिए रवाना हो गई. टैंकर को कैंट स्टेशन के वाशिंगलाइन में बने रैंप पर अनलोड कराने के बाद उसे बिना किसी विलंब के सड़क मार्ग से मिर्जापुर के लिए रवाना कर दिया गया.

यह ट्रेन बोकारो स्टील सिटी से सोमवार सुबह लगभग 7 बजे चली थी. ट्रेन में 90 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की क्षमता के पांच टैंकर लदे हुए थे. शाम 7:25 पर कैंट स्टेशन स्थित प्लेटफार्म नंबर पांच पर ट्रेन रुकी इसके बाद यांत्रिक विभाग के कर्मचारियों ने वाराणसी कोटे के टैंकर रैक से अलग किया. दूसरा पावर इंजन जोड़कर टैंकर लदे वैगन को शंटिंग करते हुए वाशिंगलाइन स्थित अनलोडिंग स्थल तक लाया गया.

वाराणसी : संकटमोचन मंदिर के महंत कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

जहां टैंकर के पहियों में हवा भरकर रैक से उतारकर उसे माल गोदाम गेट से बाहर निकाला गया. करीब रात्रि 9 बजे ऑक्सीजन टैंकर को सुरक्षा घेरे में मिर्जापुर जिले के लिए भेज दिया गया. इस मौके एडीएम सिटी सहित आरपीएफ, जीआरपी व जिला पुलिस की टीम भी मौजूद रही.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें