वाराणसी में गंगा को प्रदूषित करने वालों पर ड्रोन के जरिए होगी निगरानी
- काशी में गंगा नदी को प्रदूषित करने वालों पर अब नगर निगम की नज़र रहेगी. ड्रोन कैमरे के ज़रिए गंगा में प्रदूषण करने वाले लोगों पर निगरानी रखी जाएगी.

वाराणसी: काशी में गंगा नदी को प्रदूषित करने वालों पर अब नगर निगम की नज़र रहेगी. ड्रोन कैमरे के ज़रिए गंगा में प्रदूषण करने वाले लोगों पर निगरानी रखी जाएगी. साथ ही लोगों को गंगा स्वच्छता के प्रति जागरुक भी किया जाएगा. इसके लिए वाराणसी नगर निगम ने प्लान तैयार कर लिया है. अब जल्द ही इसपर काम शुरू होगा.
अपर नगर आयुक्त देवी दयाल के मुताबिक गंगा नदी को प्रदूषित करने वालों पर नज़र रखने के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल होगा. उन्होंने बताया कि 3 विशेष ड्रोन की सहायता से यहां के घाटों से लेकर गंगा पर 50 मीटर की ऊंचाई से निगरानी रहेगी. अपर नगर आयुक्त ने कहा कि मौसम साफ होने के बाद जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा.
पेट्रोल डीजल 4 जून का रेट: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज में बढ़े दाम
आकाशवाणी ड्रोन के जरिए गंगा के घाटों पर घूमने आए पर्यटकों और नौकायन करने वाले यात्रियों को गंगा की साफ सफाई के प्रति जागरूक किया जाएगा. आकाशवाणी ड्रोन में पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया गया है.
वाराणसी में टॉयकैथॉन 2021: खिलौने बनाएं और जीतें 50 लाख तक इनाम, जानें
आपको बता दें कि इस समय कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरुक करने के मकसद से इस ड्रोन का इस्तेमाल ग्रामीण इलाकों की घनी बस्तियों में किया जा रहा है. कोरोना पर नियंत्रण के बाद ड्रोन को घाटों पर गंगा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए किया जाएगा.
अन्य खबरें
ड्यूटी पर थे वाराणसी पुलिस के सिपाही, तब भी हो गई शराब तस्करी, तीन सस्पेंड
वाराणसी: मीटिंग कर रहे थे CM योगी, पास में महिला से छिन गई थी चैन, अब तीन अरेस्ट
वाराणसी कैंट के होटल में रेव पार्टी, दो कमरे बुक करके दर्जनों लोगों को जुटाया
वाराणसी: पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश अरविंद यादव, रेप-हत्या जैसे संगीन आरोप